हिंदू-मुसलमान के नाम पर सुलगा राजस्थान का टोंक जिला, दशहरा जुलूस पर हुए पथराव के बाद कर्फ्यू

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में संप्रदायिक तनाव के कारण इलाके में अगले आदेश के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कोई भी संस्था किसी भी तरह की सोशल मीडिया या इंटरनेट से धार्मिक, सामाजिक वैमनस्यता या उन्माद, जातिगत दुष्प्रचार नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थानों पर प्रचार नहीं करेगा।

हिंदू-मुसलमान के नाम पर सुलगा राजस्थान का टोंक जिला,  दशहरा जुलूस पर हुए पथराव के बाद  कर्फ्यू
Hindu- Muslim Riot in Tonk District ( Google)

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में संप्रदायिक तनाव के कारण इलाके में अगले आदेश के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रशासन ने बुधवार को सुबह छह बजे से कर्फ्यू लगा दिया है। दरअसल मंगलवार शाम दशहरा जुलूस के दौरान पथराव के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं, बुधवार तड़के सुबह रावण का पुतला फूंका गया। बताया जा रहा है कि दशहरा जुलूस जब आरएसी चैकी के पास से गुजर रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया जिससे भगदड़ मच गई।

इस बात से नाराज होकर लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके इस धरना प्रदर्शन में मालपुरा के विधायक कन्हैयालाल भी मौजूद रहे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मंगलवार को रावण दहन भी नहीं होने दिया। इनका कहना था कि जब तक पथराव करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक रावण दहन नहीं होने देंगे।

हालात को देखते हुए प्रशासन ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर सुबह साढ़े चार बजे रावण दहन कर दिया और सुबह छह बजे से कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि इसके बाद भी विधायक समेत प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कोई भी संस्था किसी भी तरह की सोशल मीडिया या इंटरनेट से धार्मिक, सामाजिक वैमनस्यता या उन्माद, जातिगत दुष्प्रचार नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थानों पर प्रचार नहीं करेगा।

टोंक जिले में स्थित मालपुरा कस्बा बेहद संवेदनशील माना जाता है जहां पहले भी दो समुदायों के बीच छोटे-बड़े विवाद हो चुके हैं। कई बार इन विवादों ने गंभीर रुख भी ले लिया है। 

पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने छह-सात लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए जयुपर से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगा लिया गया है।