तेजप्रताप यादव ने किया इशारा, कौन हैं वो प्रवासी सलाहकार, जो पैदा कर रहे हैं राजद और लालू परिवार में मतभेद

तेजप्रताप यादव ने किया इशारा, कौन हैं वो प्रवासी सलाहकार, जो पैदा कर रहे हैं राजद और लालू परिवार में मतभेद

पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अंदरुनी कलह सामने आ रही है। बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के बीच मतभेद भी सामने आ चुके हैं। कल जगदानंद सिंह ने राजद छात्र इकाई के अध्यक्ष आकाश यादव को हटा दिया था। इसके बाद नाराज तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में किसी प्रवासी सलाहकार का जिक्र किया था। आज एक बार फिर उन्होंने इसी सलाहकार का जिक्र करते हुए उसे पार्टी और लालू परिवार के बीच मतभेद पैदा करने वाला बताया है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, 'जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता, वो खाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा। वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है।' 

तेजप्रताप के इस ट्वीट से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आखिर ये प्रवासी सलाहकार कौन हैं। पहले माना जा रहा था कि तेजप्रताप ने तेजस्वी को प्रवासी सलाहकार कहकर निशाना साधा है। हालांकि आज के ट्वीट से इस बात के साफ संकेत मिल गए हैं कि ये कोई और है जो पार्टी और परिवार के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है। 

आकाश यादव को हटाने पर भड़के थे तेजप्रताप: अपने करीबी आकाश यादव को राजद की छात्र इकाई से हटाए जाने पर हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव नाराज हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलती है और आरजेडी का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते। आज जो हुआ वो आरजेडी के संविधान के खिलाफ हुआ।'