एसएसबी के अरनामा कैंप ने नेपाली ब्रांड की शराब मामाश्री के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, जानिए बिहार में शराब माफिया किन-किन आईडिया से कर रहे हैं तस्करी।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर सिर्फ एजेंट (कैरियर) यानि सिर्फ शराब ढोने का काम करता है और उसके बदले 300 रूपये प्रति बोरा नेपाल से बिहार के सीमावर्ती गांव में पहुंचाने के लिए भुगतान किया जाता था।

एसएसबी के अरनामा कैंप ने नेपाली ब्रांड की शराब मामाश्री के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, जानिए बिहार में शराब माफिया किन-किन आईडिया से कर रहे हैं तस्करी।

बिहार के मधुबनी जिले के लौकही थाना अंतर्गत अरनामा एसएसबी कैम्प के द्वारा भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। एसएसबी की टीम ने बिहुल नदी के करीब पिलर संख्या 240/1 के करीब शराब तस्कर को पकड़ा है । गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम ने 300 एमएल की 1500 बोतल़ मामाश्री नेपाली ब्रांड शराब सुबह 3.40 में पकड़ा है । पकड़े गए तस्कर का नाम बुधन यादव है जिसे एसएसबी ने नेपाली शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी को लौकही थाना को सौंप दिया गया है। आरोपी नेपाल के सप्तरी जिले के डोरी गांव का रहने वाला है। इस पूरे शराब के खेप को लौकही थाना अंतर्गत हरभंगा गांव में पहुंचाना था। इस खेप का मुख्य मास्टर माइंड कमलेश यादव है।

अरनमा एसएसबी कैंप के मुख्य आरक्षी पप्पू यादव की टीम द्वारा1500 बोतल नेपाली शराब मामा श्री ब्रांड 240/1 पिलर के नजदीक 1500 मीटर भारत भू भाग में  नाका के दौरान लगभग 03.40 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक 10 से अधिक तस्कर नेपाली शराब के बोतल को बोरे में बंद कर नेपाल से भारत बॉर्डर में प्रवेश कर गए थे। जवानों को देख कर तस्कर शराब की बोरी फेंक कर भागने लगे, जिसमे से एक को पकड़ लिया गया।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर सिर्फ एजेंट (कैरियर) यानि सिर्फ शराब ढोने का काम करता है और उसके बदले 300 रूपये प्रति बोरा नेपाल से बिहार के सीमावर्ती गांव में पहुंचाने के लिए भुगतान किया जाता था।