भारत और नेपाल के बीच विवाद की वजह बने इन 14 जगहों का हुआ सर्वे, जानें कौन से हैं ये स्थान

भारत और नेपाल के बीच विवाद की वजह बने इन 14 जगहों का हुआ सर्वे, जानें कौन से हैं ये स्थान

सर्वे ऑफ इंडिया ने भारत-नेपाल सीमा पर बार बार विवाद का कारण बन रहे चौदह स्थानों को चिह्नित कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। नेपाल सरकार की रजामंदी के बाद विवाद को सुलझाने का काम शुरू हो जाएगा। सर्वे ऑफ इंडिया के ऑफिसर सर्वेयर अनुराग शर्मा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर धारचूला से लेकर सिक्किम तक ज्यादा विवाद वाले 14 स्थान चिह्नित कर लिए हैं। इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी है। उच्चस्तर पर अफसरों को नेपाल सरकार से वार्ता के बाद इन स्थानों के सीमांकन के निर्देश मिले हैं। फिलहाल कोविड के कारण सर्वे कार्य बंद चल रहा है। 

लखीमपुर से टनकपुर तक 222 पिलर : सर्वे के चौथे चरण में भारत-नेपाल के बीच लखीमपुर खीरी से टनकपुर तक सीमांकन प्रस्तावित था, जो कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित  करना पड़ा। इस क्षेत्र में 222 पिलरों का निर्माण किया जाना है। इसमें भारत की ओर से सात मुख्य पिलर, 72 सब पिलर और 51 माइनर पिलर का सीमांकन प्रस्तावित था।

पीलीभीत से धारचूला तक चुने तीन स्पॉट 
सर्वे ऑफ इंडिया ने यूपी और उत्तराखंड के बीच तीन हॉट स्पॉट का चयन किया है। इनमें पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में महाकाली नदी के पास सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य, टनकपुर के ब्रह्मदेव के पास नोमैंस लैंड विवाद और यूपी के पीलीभीत के पास कमलापुर बीओपी के समीप पिलर नंबर 754 शामिल हैं।