महाराजा अग्रसेन जयंती पर 501 थालियों से की गई महाआरती, हरियाणा के कुंडली में चल रहा हैं भव्य मंदिर के निर्माण का काम
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती कार्यक्रम में अग्रकेसरी महाकुटुंब ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने सामूहिक तौर पर 501 थालियों से महाराजा अग्रसेन की महाआरती में हिस्सा लिया। इस मौके पर अग्रकेसरी महाकुटुंब ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य अतुल सिंघल ने बताया कि ट्रस्ट व्दारा कुंडली हरियाणा में महाराजा अग्रसेन जी एवं माता लक्ष्मी जी के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में तेजगति के साथ काम चल रहा है।
दिल्ली -अग्रवाल वैश्य समाज के प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पीतमपुरा डीडीए ग्राउंड में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन अग्रकेसरी महाकुटुंब अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट ने किया। कार्यक्रम में अग्रकेसरी महाकुटुंब ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने सामूहिक तौर पर 501 थालियों से महाराजा अग्रसेन की महाआरती में हिस्सा लिया। इस अवसर पर माता लक्ष्मी को 451 फीट की चुनरी और 31 फीट का गजरा चढाया गया। साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।
माता लक्ष्मी को 451 फीट की चुनरी और 31 फीट का गजरा चढाया गया ।
इस मौके पर अग्रकेसरी महाकुटुंब ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य अतुल सिंघल ने बताया कि ट्रस्ट व्दारा कुंडली हरियाणा में महाराजा अग्रसेन जी एवं माता लक्ष्मी जी के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में तेजगति के साथ काम चल रहा है। प्रथम चरण में दिल्ली सीमा से सटे कुंडली मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाई एकड़ जमीन ली गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अशोक गोयल देवहरा व्दारा की गई। ट्रस्ट के प्रमुख राजेन्द्र अग्रवाल के मुताबिक इस विश्व विख्यात मंदिर को लेकर अग्रवाल समाज में खासा उत्साह है और अब तक सात सौ ट्रस्टियों की एक मजबूत टीम खड़ी हो चुकी है। इस मौके पर जगदीश गोयल, पूर्व विधायक जय भगवान गोयल, विधायक महेन्द्र गोयल, रेखा गुप्ता, सहित अग्रवाल वैश्य समाज के हजारों लोग मौजूद थे।
Comments (0)