बाढ़ की वजह से आज भी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने इन पांच का बदला रूट

बाढ़ की वजह से आज भी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने इन पांच का बदला रूट

समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल संख्या एक पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/रददीकरण/आंशिक समापन किया गया है। राजेंद्र नगर से जयनगर जाने वाली ट्रेनें भी आज रद्द रहेंगी।

16 जुलाई को ये ट्रेन रहेंगी रद्द

1. 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल
2. 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल
3. 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल
4. 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल
5. 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल
6. 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल
7. 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल
8. 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल
9. 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल
10. 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

1. 16 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी ।
2. 16 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी ।
3. 15 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 05563 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी ।
4. 17 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी ।
5. 16 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता  स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।