रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की कराएगा समझौता? 10 मार्च को कराएगा दोनों देशों की मीटिंग

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की शुरुआत किए 10 दिन से अधिक हो चुके हैं। दोनों देशों के बीच बातचीत हो रहे हैं लेकिन अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सका है। इसी बीच रूसी विदेश मंत्री और यूक्रेनी विदेश मंत्री 10 मार्च को तुर्की में मिलने वाले हैं। यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है।

रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की कराएगा समझौता? 10 मार्च को कराएगा दोनों देशों की मीटिंग

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की शुरुआत किए 10 दिन से अधिक हो चुके हैं। दोनों देशों के बीच बातचीत हो रहे हैं लेकिन अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सका है। इसी बीच रूसी विदेश मंत्री और यूक्रेनी विदेश मंत्री 10 मार्च को तुर्की में मिलने वाले हैं। यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है।

युद्ध के बाद पहली बार मिलेंगे दोनों देशों के टॉप डिप्लोमैट:

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के मुताबिक यूक्रेन के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव यूक्रेनी विदेशमंत्री मिन दिमित्रो कुलेबा से 10 मार्च को मिलेंगे। यह बातचीत तुर्की के तटीय प्रदेश अंताल्या में होगी। रिपोर्ट के मुताबिक रूस के यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से टॉप राजनयिकों के बीच पहली बातचीत होगी। 

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा है कि दोनों मंत्रियों ने मुझे बैठक में भी भाग लेने और त्रिपक्षीय प्रारूप में बैठक आयोजित करने के लिए कहा है। बता दें कि यूक्रेनी विदेशमंत्री कुलेबा ने हाल ही में कहा था कि वह लावरोव के साथ तभी बातचीत करने को तैयार हैं अगर बातचीत सार्थक हो।

यूक्रेन और रूस को लेकर तुर्की की राय:

नाटो सदस्य तुर्की जो काला सागर में रूस और यूक्रेन के साथ समुद्री सीमा साझा करता है। तुर्की ने इससे पहले भी मध्यस्थता की बात की थी। अंकारा के मास्को और कीव दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं। तुर्की ने रूस के आक्रमण को अस्वीकार्य बताया है, जबकि वह मास्को के खिलाफ प्रतिबंधों का विरोध करता है।