भारत में Corona Virus के दो नए मामलों की हुई पुष्टि,स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की एडवाइजरी जारी
भारत में कोरोना वायरस के दो और मरीज के मिलने से सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उसने हाल ही में इटली की यात्रा की थी और उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एहतियातन ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है।
चीन,इरान और इटली जैसे कई देशों के बाद भारत में भी कोरोना वायरस के दो और मरीज के मिलने से सनसनी फैल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है़। इसी के साथ ही भारत में कुल पांच मरीज इस वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं,जबकि पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस की चपेट में 89000 से अधिक लोग आ चुके है।
मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उसने हाल ही में इटली की यात्रा की थी और उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी। मंत्रालय के अनुसार दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि फिलहाल विजा पर प्रतिबंध चाइना और इरान के लिए जारी रहेगा़। भविष्य में अगर यही स्थिति बनी रही,तो अन्य विदेशी यात्राओं पर भी प्रतिबंध लागू किया जाएगा़ । उन्होंने कहा कि 21 एयरपोर्टों और 12 बड़े और 65 छोटे सीपोर्टों पर 5 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है़।
गौरतलब है कि इटली में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जो चिंतनिय है। वहीं,भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांचवें मामले की पुष्टि हुई है।
Comments (0)