केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को दी CAA पर चर्चा की चुनौती,कहा-चाहे सारे विपक्षी हो जाओ एकजुट,बीजेपी अपने फैसले से एक इंच भी नहीं पीछे हटेगी 

देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून से एक इंच भी नहीं हटेगी। राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को दी CAA पर चर्चा की चुनौती,कहा-चाहे सारे विपक्षी हो जाओ एकजुट,बीजेपी अपने फैसले से एक इंच भी नहीं पीछे हटेगी 
Pic of Home Minister Amit Shah Addressing Pro-CAA Rally In Jodhpur
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को दी CAA पर चर्चा की चुनौती,कहा-चाहे सारे विपक्षी हो जाओ एकजुट,बीजेपी अपने फैसले से एक इंच भी नहीं पीछे हटेगी 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को दी CAA पर चर्चा की चुनौती,कहा-चाहे सारे विपक्षी हो जाओ एकजुट,बीजेपी अपने फैसले से एक इंच भी नहीं पीछे हटेगी 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को दी CAA पर चर्चा की चुनौती,कहा-चाहे सारे विपक्षी हो जाओ एकजुट,बीजेपी अपने फैसले से एक इंच भी नहीं पीछे हटेगी 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को दी CAA पर चर्चा की चुनौती,कहा-चाहे सारे विपक्षी हो जाओ एकजुट,बीजेपी अपने फैसले से एक इंच भी नहीं पीछे हटेगी 

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसी कीमत पर संशोधित नागरिकता कानून को वापस नहीं लेगी। देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून से एक इंच भी नहीं हटेगी। राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है। इस अभियान के तहत बीजेपी सीएए पर जनसमर्थन प्राप्त करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,”जिस कांग्रेस को वोटबैंक की राजनीति की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून पर दुष्प्रचार किया है। आज कांग्रेस, ममता दीदी,समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,अरविंद केजरीवाल और कम्युनिस्ट पार्टी सीएए का विरोध कर रहे हैं। मैं इन सभी पार्टियों को चुनौती देता हूं कि कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ। उन्होंने कहा कि चाहे सारे विपक्षी इस कानून के खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन बीजेपी अपने इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी”

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि राहुल बाबा अगर आपने सीएए कानून पढ़ा है,तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ और अगर नहीं पढ़ा है, तो मैं इतालवी में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का ये कानून है। इस कानून से नागरिकता मिलने वाली है।

अमित शाह ने कहा कि शरणार्थियों पर जो प्रताड़ना हुई है, इससे बड़ा मानवाधिकार का उल्लंघन कभी नहीं हुआ। वहां ये शरणार्थी भाई करोड़पति थे और आज उनके पास रहने की जगह नहीं है। वहां उनके पास कई बीघा जमीन थी और यहां उनके पास खाने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी जी का वादा था,क्या वो सांप्रदायिक थे? जवाहरलाल नेहरू ने भी संसद में कहा था कि जो हिंदू या सिख आए हैं, हम उन्हें नागरिकता देंगे, क्या वो सांप्रदायिक थे? मगर कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के डर से हिम्मत नहीं कर पाई।

जोधपुर की जनसभा को में गृह मंत्री ने कहा कि 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि ये जो लाखों करोड़ों शरणार्थी आएं हैं, इनके मानवाधिकार और सम्मान की रक्षा मैं करूंगा। जो शरणार्थी अत्याचार झेलकर भारत आए हैं, जिनकी संपत्ति, रोजगार छीन लिया गया। जिसका परिवार छिन गया, और उनके लिए विपक्षी कहते हैं कि इन्हें नागरिकता नहीं दी जाए।

उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि उन देशों से जो शरणार्थी आए हैं वो भारत के ही हैं। ये नरेंद्र मोदी का शासन है, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। बेशुमार अत्याचार के बाद जो यहां आए हैं, मोदी जी की सरकार आप सभी को नागरिकता देकर भारतीय होने का गौरव प्रदान करने जा रही है।“

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते में दोनों देशों के अल्पसंख्यकों के संरक्षण का भरोसा दिया गया था। हमारे वहां तो अल्पसंख्यक भाई-बहनों को सम्मान से रखा गया। लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यक 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर आ गए। अब नेहरू-लियाकत समझौते पर अमल हम करेंगे।

उन्होंने कहा,”ममता दीदी कह रही हैं कि आपकी लाइने लग जाएंगी, आपसे अलग अलग प्रूफ मांगे जाएंगे। मैं शरणार्थी भाइयों को कहना चाहता हूं कि आप प्रताड़ित होकर आए हो, यहां कोई प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ेगी, आपको सम्मान के साथ नागरिकता दी जाएगी। आपको ममता दीदी से डरने की जरूरत नहीं है। मैं ममता दीदी को कहना चाहता हूं कि बंगाली भाषी शरणार्थी हिंदू, दलितों ने आपका क्या बिगाड़ा है, क्यों इनकी नागरिकता का विरोध कर रही हो?”

अमित शाह ने कहा, “मेरा आप सबसे करबद्ध निवेदन है कि राहुल बाबा, ममता दीदी, केजरीवाल की टोली को जवाब देने के लिए देश की जनता अपने मोबाइल से 88662-88662 पर मिस्ड कॉल देकर नरेंद्र मोदी जी को नागरिकता संशोधन कानून के लिए अपना समर्थन दीजिए। 

उन्होंने कहा कि वीर सावरकर जैसे इस देश के महान सपूत और बलिदानी का भी कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो। वोटबैंक के लालच की भी हद होती है। वोटबैंक के लिए कांग्रेस ने वीर सावरकर जैसे महापुरुष का अपमान किया है।