यदि आप फोन पे या गुगल पे इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

यदि आप आनलाइन के युग में सतर्कता नहीं बरतेंगे तो कभी किसी भी समय धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। आनलाइन सर्विस जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक और नुकसानदायक भी। इसलिए समय के साथ अपनी सतर्कता को भी बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि समय रहते आप आनलाइन धोखाधड़ी से बच सकें। 

यदि आप फोन पे या गुगल पे इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान
यदि आप फोन पे या गुगल पे इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान
यदि आप फोन पे या गुगल पे इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान
यदि आप फोन पे या गुगल पे इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान
यदि आप फोन पे या गुगल पे इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

साइबर क्राइम का मामला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। कुछ समय पहले एटीएम/क्रेडिक कार्ड आदि के माध्यम से आनलाइन धोखाधड़ी क्रेज में था। लेकिन बदलते समय में साइबर अपराधियों ने अपने आप में भी काफी बदलाव लाया है। और आनलाइन के नए ट्रेंड के माध्यम से आम जनता की जेब पर चपत लगा रहे हैं। एक ऐसी ही घटना सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में काम करने वाले निर्भय कर्ण के साथ घटी। 

हुआ यूं कि 16 मई को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर निर्भय कर्ण के आफिस के लैंडलाइन पर राजेश शर्मा के नाम से+91-7425966565 नंबर से फोन आया कि मुझे 10 लोगो का डिजाइन बनवाना है। कितना पैसा लगेगा। जवाब में उन्होंने कहा कि 3000 रूपए की दर से 10 लोगों की कीमत 30,000 रूपए लगेंगे। जवाब में राजेश शर्मा ने कहा कि ठीक है मैं आपको गुगल पे या फिर फोन पे से पैसे ट्रांसफर कर देता हूं। आप अपना फोन पे नंबर भेज दें। 

इसके बाद निर्भय ने भी व्हाट्सअप नंबर पर उसे अपना फोन पे नंबर भेज दिया। इसके 5 मिनट बाद ही एक लड़की का फोन आता है कि हमने आपको 30,000 रूपए भेज दिया है। फोन पे पर उसे एसेप्ट कर लो। जवाब में निर्भय ने कहा ठीक है मैं देखता हूं। जब फोन पे चेक किया तो उसमें वास्तव में एक मैेसज आया था। उसे ख़ुशी  हुयी कि चलो क्लाइंट से जल्दी डील हो गयी और एडवांस पैसे आ गए हैं। लेकिन मैसेज जब गौर से निर्भय ने देेखा तो वह आश्चर्य में पड़ गया मैसेज था - ‘‘KURESHA NURJAHA has requested money form you on PhonePe. Rs. 30000 will be debited from your account on approving the request- http://phon.pe/b4ojyfxi”.   इस संदेश को देखने के बाद निर्भय को महसूस हुआ कि वो आज 30,000 रूपयों के नुकसान से बच गया। 

इसके बाद फिर निर्भय को फोन आया और बार-बार एप्रूव करने के लिए उनसे आग्रह किया जा रहा था। अब लड़की से फिर राजेश शर्मा फोन लाइन पर आ गए थे। इसके बाद जब निर्भय ने सारा डिटेल पूछना शुरू किया तो कभी लक्ष्मीनगर तो कभी गोरखपुर अपना लोकेशन बताने लगा। अंत में जब निर्भय ने उसे धमकी दी कि पुलिस कंप्लेंट कर रहा हूं कि आपलोग किस तरह धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा काम करते हैं। इतना कहने के बाद ही उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और फिर अंत में निर्भय ने फोन काट दी। ये सारे फोन रिकार्ड निर्भय ने कर लिया था। 

सोचिए कि कहां निर्भय के एकांउट में 30,000 रूपए फोन पे आने थे लेकिन यदि थोड़ा सा भी वह लापरवाही करता तो उसके एकाउंट से 30,000 कट जाना था। इस घटना का एक ही यथार्थ निकलता है कि यदि आप आनलाइन के युग में सतर्कता नहीं बरतेंगे तो कभी किसी भी समय धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। आनलाइन सर्विस जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक और नुकसानदायक भी। इसलिए समय के साथ अपनी सतर्कता को भी बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि समय रहते आप आनलाइन धोखाधड़ी से बच सकें।