2020 का चुनाव हार सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सर्वे में हुआ खुलासा

अमेरिका में करवाए गए एक ताजा सर्वे के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अगर 2020 में राष्‍ट्रपति चुनाव लड़े, तो उन्‍हें अमेरिकी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। सर्वे में करीब 52 फीसदी अमेरिकी मतदाता ट्रंप को दोबारा राष्‍ट्रपति के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। मात्र 42 फीसदी अमेरिकी मतदाता ट्रंप के पक्ष में वोट कर सकते हैं। वहीं 6 फीसदी अमेरिकी मतदाताओं का इस मामले में अभी तक कुछ भी निर्णय नहीं है।

2020 का चुनाव हार सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सर्वे में हुआ खुलासा
Pic of American President Donald Trump
2020 का चुनाव हार सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सर्वे में हुआ खुलासा
2020 का चुनाव हार सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सर्वे में हुआ खुलासा

क्या अमेरिका के लोग अपने राष्ट्रपति से नाराज चल रहे हैं? क्या आगामी चुनाव में अमेरिका के लोगों ने अपने राष्ट्रपति को सबक सिखाने का मन बना लिया है? क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को आगामी चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है?  दरअसल, हम यह सवाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक ताजा सर्वे में कहा गया है कि 2020 के चुनाव में अमेरिका के 52 फीसदी मतदाता मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराज चल रहे हैं और वे ट्रंप को खारिज करने की योजना बना रहे हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर रिपब्लिकंस का भारी समर्थन जुटाकर दोबारा सत्ता में आने की तैयारी कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि अमेरिका में अगले साल यानी 2020 के नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव हैं और इसको लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसी सरगर्मी के बीच सर्वे कराने वाले संगठन रासमुसेन ने अपनी रिपोर्ट में टेलीफोन और ऑनलाइन सर्वे को शामिल किया, सर्वे में शामिल 42 फीसदी अमेरिका के लोगों ने कहा कि वे आगामी चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में ही मतदान करेंगे, जबकि 52 फीसदी लोगों ने ट्रंप के खिलाफ मतदान करने की बात कही। बाकी के 6 फीसदी लोगों ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वो किसके पक्ष में मतदान करेंगे।

सर्वे में यह भी साफ हुआ है कि पद पर बैठे लोगों के खिलाफ ज्यादा लोग मतदान करेंगे। अमेरिका के 58 फीसदी लोगों ने कहा कि उनका मत किसी अन्य उम्मीदवार की बजाय डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डाले जाने की ज्यादा संभावना है, जबकि 37 फीसदी लोग यह उम्मीद करते हैं कि वे किसी और उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करेंगे।

हालांकि आमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुशखबरी यह है कि ज्यादातर रिपब्लिकंस अभी भी उनके साथ है। सर्वे के मुताबिक 75 फीसदी रिपब्लिकंस ट्रंप के पक्ष में मतदान कर सकते हैं, जबकि पार्टी के 21 फीसदी नेताओं ने उनके खिलाफ वोट डालने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेट्स से 82 फीसदी से 13 फीसदी के अंतर से हार सकते हैं। ज्ञात हो कि 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को 279 और हिलेरी क्लिंटन को 228 वोट मिले थे।

गौरतलब है कि 2016 के टुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जहां पेंसिलवेनिया, आयोवा, उटाह, इडाहो, नॉर्थ कैरोलिना, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, ओहायो, मिसौरी, मोंटाना, लुइसियाना, अरकंसास, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, टैक्सास, व्योमिंग, अलबामा, वेस्ट वर्जीनिया, केंटकी, ओकलाहोमा, साउथ कैरोलिना, टेनेंसी, इंडियाना में जीत मिली थी। वहीं हिलेरी क्लिंटन ने कैलिफोर्निया, हवाई, ओरेगन, वॉशिंगटन, नेवादा, कोलोराडो, वर्जीनिया, इलिनॉय, न्यूयॉर्क, कनेक्टीकट, रोड आईलैंड, मैरीलैंड, मैसाच्युसेट्स, डेलावेयर, न्यू जर्सी, वरमॉन्ट, वॉशिंगटन डीसी में जीत दर्ज की थी।