विधायक अलका लांबा ने आप का छोड़ा साथ,अब कांग्रेस का थामेंगी हाथ!

दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अलका लांबा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने कहा’ AAP को गुड बाय कहने का समय आ गया है। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

विधायक अलका लांबा ने आप का छोड़ा साथ,अब कांग्रेस का थामेंगी हाथ!
Pic Of MLA Alka Lamba
विधायक अलका लांबा ने आप का छोड़ा साथ,अब कांग्रेस का थामेंगी हाथ!

दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अलका लांबा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। अलका लांबा ने ट्विटर के माध्यम से कहा’ AAP को गुड बाय कहने का समय आ गया है। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनका पिछले छह साल का सफ़र बड़े सबक सिखाने वाला रहा। सभी का शुक्रिया’।

उन्होंने कहा ’अरविंद केजरीवाल  जी, आपके प्रवक्ताओं ने मुझे आपकी इच्छा के अनुसार और पूरे अहंकार के साथ कहा कि पार्टी ट्विटर पर भी मेरा त्याग स्वीकार करेगी। इसलिए  कृपया "आम आदमी पार्टी", जो अब "ख़ास आम आदमी पार्टी" बन गई है, उसकी प्राथमिक सदस्यता से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें’।

गौरतलब है कि अलका लांबा पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से नाराज चल रही थीं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल पार्टी में मनमान करते हैं और उनकी वजह से पार्टी के कार्यक्रमों में उन्हें जगह नहीं दी जाती हैं। लाबां ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की वजह से उनके इलाके के विकास कार्यों में रूकावट डाली जा रही है।

आपको बताते चलें कि दिल्ली में अगले साल जनवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में विधायकों के पाला बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है। कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी के गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपेयी और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा और बिजवासन सीट से विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने पार्टी छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली। इन सभी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया।

अलका लांबा ने पिछले दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लिहाजा, ऐसा माना जा रहा था कि अलका जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। अलका लांबा पहले कांग्रेस में रह चुकी हैं।