विशाखापत्तनम हादसा : फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से 10 लोगों की मौत, 5000 से अधिक लोग बीमार, राहत और बचाव का काम जारी, प्रधानमंत्री ने की बैठक
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एक फार्मा कंपनी में गैस रिसाव होन से शहर में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में अब तक एक बच्ची समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एक फार्मा कंपनी में गैस रिसाव होन से शहर में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में अब तक एक बच्ची समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घटना विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री की है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है और बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर और ऐंबुलेंस मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस रिसाव की घटना पर गृह मंत्रालय और एनडीएमए से बात की। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारियों के साथ भी बैठक की और उन्हें अहम निर्देश दिए। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
आंध्र प्रदेश के मंत्री एमजी रेड्डी ने कहा, 'फैक्ट्री में गैस रिसाव की सूचना मिलते ही लॉकडाउन प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई थी। स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया था। गैस को हानिरहित लिक्विड फॉर्म में बदलकर बेअसर किया गया लेकिन, तब तक थोड़ी गैस फैक्ट्री परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में फैल चुकी थी।'
उन्होंने कहा, 'इसे मैनेज करने वाली कंपनी हादसे के लिए जिम्मेदार है। उन्हें आगे आकर हमें बताना होगा कि किन प्रोटोकॉल का पालन हुआ और किसका नहीं। इसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।'
ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि मुंह और नाक को गीले मास्क या कपड़े से ढकें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए लोगों को सुरक्षा मानकों को लेकर अलर्ट किया जा रहा है। भारतीय सेना की टीम 50 ब्रीदिंग सेट और पोर्टेबल एयर कंप्रेसर वाली 2 ऐंबुलेंस के साथ एसडीआरएफ टीम की मदद करने के लिए पहुंची है।
Comments (0)