समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को आखिर दो बार क्यों मांगनी पड़ी माफी? 

लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पाणी मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। माफी मांगते हुए आजम खान ने कहा- "मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी और न ही हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है, इसके बाद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है, तो मैं माफी चाहता हूं।

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को आखिर दो बार क्यों मांगनी पड़ी माफी? 
Pic of Sp MP Azam Khan
समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को आखिर दो बार क्यों मांगनी पड़ी माफी? 

लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पाणी मामले में सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। हालांकि बीजेपी सांसद रमा देवी ने माफी को नाकाफी बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर स्पी कर ओम बिड़ला ने आजम खान से दोबारा माफी मांगने की बात कही,जिसे मानते हुए आजम खान ने दोबारा भी माफी मांगी। माफी मांगते हुए आजम खान ने कहा- "मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी और न ही हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है, इसके बाद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है, तो मैं माफी चाहता हूं।

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ने सोमवार सुबह जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो सदन से माफी मांगी। इस बीच सदन में नोंकझोंक की स्थिति भी बनी, क्योंकि आजम खान के माफी मांगने के बाद भी रमा देवी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। रमा देवी ने कहा कि सदन में आजम खान ने जो बात कही, उस वक्त मैं कुर्सी पर मौजूद थी और पूरा हिंदुस्तान हमें देख रहा था। लेकिन आजम खान ने जो मेरे लिए शब्द कहे, उससे हर किसी को तकलीफ पहुंची है।

रमा देवी बोलीं कि आजम खान सदन के बाहर भी ऐसा ही बोलते हैं और उनकी आदत जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। जिस वक्त रमा देवी बोल रही थीं, तभी आजम खान के बगल में बैठे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रमा देवी का विरोध किया। जिसपर रमा देवी बरस पड़ीं, उन्होंने कहा कि आप बीच में मत बोलिए, उनकी भी ज़ुबान है। बीजेपी सांसद ने कहा कि आजम खान की जो आदत है, वो सुधरनी चाहिए। मैं एक वरिष्ठ सांसद हूं, संघर्ष कर यहां तक पहुंची हूं और लोगों की आवाज़ बनी हूं। इसी के साथ रमा देवी ने अपनी बात खत्म की।

आपका बताते चलें कि गुरुवार को लोकसभा में आजम खान ने तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सभापति की कुर्सी पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सदन की कार्यवाही से निकालना पड़ा था। जिसके बाद संसद में कई महिला सांसदों ने आजम खान के खिलाफ हल्ला बोला था और स्पीकर से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई थी। अब लंबे विवाद के बाद सोमवार सुबह पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आजम खान और रमा देवी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने चैंबर में मुलाकात की और फिर सदन में आजम खान ने माफी मांग ली।