दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक,बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहावना,पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का है असर

दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिली है। दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह बारिश होने की वजह से न सिर्फ तापमान में गिरावट आ गई है, बल्कि धूल-कण और प्रदूषण से भी राहत मिली है। आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और तेज ठंडी हवा चल रही है। बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया था।

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक,बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहावना,पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का है असर
Pic of Delho After Rain
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक,बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहावना,पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का है असर
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक,बारिश की वजह से मौसम हुआ सुहावना,पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का है असर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिली है। दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह बारिश होने की वजह से न सिर्फ तापमान में गिरावट आ गई है, बल्कि धूल-कण और प्रदूषण से भी राहत मिली है। आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और तेज ठंडी हवा चल रही है। बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया था।

दरअसल, उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित हिमालय की सभी ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हो रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण ही मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर रहे हैं। उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई। लगातार बर्फबारी होने से कई जगह सफेद चादर ढक चुकी है। हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिससे पूरे राज्य में शीतलहर तेज हो गई है। हालांकि भारी बर्फबारी से पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है।

आपको बताते चलें कि केदारनाथ सहित हिमालय की सभी ऊंची पहाड़ियों पर दूसरे दिन भी जोरदार बर्फबारी हुई है। विशेष रूप से केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ की चोटियों में हिमपात होने से ठंड पूरी तरह असर दिखाने लगी है। बीते दो दिनों से पूरे जिले में ठंड से लोग ठिठुरने लगे हैं। रूद्रप्रयाग जिले में बुधवार को भी मौसम पूरी तरह ठंडकभरा रहा।

रूद्रप्रयाग मुख्यालय सहित जिले के सभी निचले स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे। जबकि केदारनाथ में मंगलवार रात से ही बर्फबारी हो रही है। बुधवार सुबह भी यहां जोरदार बर्फबारी होती रही। मंदिर परिसर और पूरी केदारपुरी बर्फ से सफेद हो गई है। देर शाम तक बर्फबारी होने के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं। खुले स्थानों पर होने वाले कार्य नहीं हो पा रहे हैं।