जनता की मदद से यूपी चुनाव में लगेगा जीत का चौका : पीएम मोदी

UP Chunav 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अयोध्या समेत अवध की कुछ विधानसभा सीट वीआईपी हैं. इन जगहों से बड़े चेहरे के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. बने रहें प्रभात खबर के साथ...

जनता की मदद से यूपी चुनाव में लगेगा जीत का चौका : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी बहराइच में कर रहे जनसभा:

PM Narendra Modi Behraich Visit: मणिपुर से प्रचार अभियान पूरा करके उड़नखटोले से यूपी की बहराइच में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने देरी के लिए पहले जनता से माफी मांगी. इसके बाद उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम को नमन करने के बाद कहा, 'इस विशाल जनसभा को देखने के बाद इतना तो तय हो गया है कि यूपी के चुनाव में जनता की मदद से भाजपा चौका लगाने वाली है.'

बहराइच में सीएम योगी ने कहा.:..

बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मार्च के बाद भी गोकशी करने वाले अवैध बूचड़खाने बंद ही रहेंगे. भाजपा की सरकार का संकल्प है कि न तो गोकशी होने देंगे और न ही किसानों की फसल बर्बाद होने देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि गोकशी करने वाले सब्जी बेचते नजर आएंगे.