योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा, 2017 में हुए थे निर्वाचित

बता दें कि उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने वाली है. 25 मार्च को शपथ ग्रहण की तैयारी भी अंतिम चरण में है. योगी इस बार गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.

योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा, 2017 में हुए थे निर्वाचित

Yogi Govt 2.0 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गोरखपुर से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने यह इस्तीफा विधान परिषद सभापति को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधान परिषद में योगी आदित्यनाथ का पद 22 मार्च से रिक्त माना जाएगा. बता दें कि सीएम योगी सितंबर 2017 में विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में मुख्‍यमंत्री पद पर योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. प्रजानकारी के मुताबिक योगी सरकार-02 के मंत्रिमंडल पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुहर लगा दी है. शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री सहित 40 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं. पार्टी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग के साथ पिछड़ी, अति पिछड़ी और दलित वर्ग की प्रमुख जातियों को मौका देने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने वाली है. 25 मार्च को शपथ ग्रहण की तैयारी भी अंतिम चरण में है. योगी इस बार गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. दरअसल, यूपी में ऐसा तकरीबन 35 साल बाद हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हो सका है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट पर जीत मिली है तो वहीं निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.