महाराष्ट्र के भिंवंडी में तीन दिवसीय स्वर विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन,सुप्रसिद्ध स्वर विज्ञान ट्रेनर सपना पाटनी और वास्तुविद डॉ. राजेंद्र कुमार जैन ने पढ़ाया स्वर विज्ञान का पाठ
महाराष्ट्र के भिवंडी में 8 से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय स्वर विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और स्वर विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की। सुप्रसिद्ध स्वर विज्ञान ट्रेनर सपना पाटनी और वास्तुविद डॉ. राजेंद्र कुमार जैन ने लोगों को स्वर विज्ञान का पाठ पढ़ाया।
मनुष्य में असीमित शक्तियां हैं। लेकिन इसे जागृत करने के लिए अद्भुत ज्ञान की आवश्यकता होती है। भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम् गुढ़ विद्या स्वर विज्ञान ऐसी ही विद्या है,जिसे आत्मसात कर लिया जाए, तो व्यक्ति दिव्य शक्तियों का स्वामी बन जाता है। कुछ ऐसी ही ज्ञानप्रद बातों के साथ सुश्री सपना पाटनी के समन्वयन में महाराष्ट्र भिवंडी स्थित वाइट हाउस हॉल में परम पूज्य क्षुल्लिका श्री सतमती माताजी के मंगल आशीर्वाद से तीन दिवसीय स्वर विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
सुप्रसिद्ध स्वर विज्ञान ट्रेनर सपना पाटनी ने कहा कि स्वर से क्या नहीं प्राप्त किया जा सकता है? स्वर जीवन के अंधेरे में दिव्य दीपक की तरह रोशनी प्रदान कर आपके जीवन को प्रकाशमय कर देता है और आप सफलता की नई ऊचाईयों को छूते हैं।
8 से 10 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाले इस शिविर में सुप्रसिद्ध वास्तुविद भू-वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र कुमार जैन ने लोगों को स्वर विज्ञान का पाठ पढ़ाया। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में रिकॉर्ड बनाकर पूरे विश्व में गौरव प्राप्त कर चुके डॉ. जैन ने बताया कि जो व्यक्ति स्वर के अनुसार कार्य करते हैं, उन्हें दिनचर्या में तो सफलता प्राप्त होती ही है, साथ ही साथ उन्हें किसी मुहूर्त को देखने की ज़रूरत नहीं होती।
शिविर में भाग लेने वाले लोग काफी उत्साहित नज़र आए। आगंतुकों नें स्वर साइन्टिस्ट डॉ. राजेन्द्र जैन एवं स्वर विज्ञान ट्रेनर सपना पाटनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर विज्ञान का प्रशिक्षण सभी को लेना चाहिए। इस अवसर पर नाड़ी शोधन, स्वर एवम तत्व का ज्ञान, मांगलिक कार्य, भविष्यवाणी एवं सफलता अर्जित करने के लिए स्वर आदि जिवनोपयोगी तथ्यों को बताया गया।
प्रशिक्षण लेने वालों में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुहास शाह, डॉ. मोनिका शाह, दयोदय महासंघ के महामंत्री राकेश जैन, एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ. चंद्रकांत भावेरा, तेजपाल देसाई के साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण शिविर के व्यवस्थापक पिंकु जैन, प्रदिप जैन, राजू जैन थे। इस शिविर को सफल बनाने में आशिका पाटनी, पूर्वी पाटनी एवं संस्कार जैन का विशेष सहयोग रहा। लोगों को समय- समय पर स्वर विज्ञान ट्रेनर सपना पाटनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
Comments (0)