दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किए हनुमानजी के दर्शन,चुनाव में मिली जीत के बाद समर्थकों को कहा-‘आई लव यू’

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार की शाम हनुमान मंदिर पहुंचे हैं। कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किए हनुमानजी के दर्शन,चुनाव में मिली जीत के बाद समर्थकों को कहा-‘आई लव यू’
Pic of Delhi CM Arvind Kejriwal At Canaught Place Hanuman Mandir
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किए हनुमानजी के दर्शन,चुनाव में मिली जीत के बाद समर्थकों को कहा-‘आई लव यू’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किए हनुमानजी के दर्शन,चुनाव में मिली जीत के बाद समर्थकों को कहा-‘आई लव यू’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को दोबारा प्रचण्ड बहुमत मिला है। पार्टी कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हिए हैं। नेता और कार्यकर्ता परमात्मा का धन्यवाद कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार की शाम हनुमान मंदिर पहुंचे हैं। कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया।

हनुमान मंदिर आने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक नई तरह की राजनीति का उभार हुआ है। स्कूल, अस्पताल बनाने वाली और लगातार सस्ती बिजली देने वाली पार्टी को लोगों ने गिफ्ट दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में आप मुख्यालय में जश्न में डूबे समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त संबोधन में केजरीवाल ने, 'आई लव यू कहा।'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने मुझे अपना बेटा माना...हनुमानजी ने मुझे आशीर्वाद दिया। भगवान मुझे दिल्ली के लोगों की सेवा करने की और ताकत दे।' केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में काम की राजनीति का जन्म हुआ और आम आदमी पार्टी की जीत समूचे देश की जीत है। समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत माता की जय ....इंकलाब जिंदाबाद।' 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल का जन्मदिन भी मनाया। देश की राजधानी में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की जब मतगणना चल रही थी, तो सुनीता, पिता और दोनों बच्चों सहित केजरीवाल का परिवार पार्टी कायार्लय में मौजूद था। सुनीता केजरीवाल ने इस अवसर पर एक केक काटा।