लॉकडाउन के बीच श्री कृष्ण चेतना परिषद ने पेश की सेवा एवं समर्पण की मिशाल,सेंट्रल कॉलोनी में 200 जरूरतमंदों को कराया भोजन,शनिवार और रविवार को भी होगा शिविर का आयोजन
श्री कृष्ण चेतना परिषद सेंट्रल कॉलोनी, मकोली की ओर से शुक्यरवार को तीन दिवसीय सहयोग शिविर का आयोजन किया गया है,जिसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है। शिवर के पहले दिन 200 से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। आगामी शनिवार और रविवार को भी ऐसे सैकड़ों लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाएगा,जिनके सामने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है।
देश में कोरोना का कहर थमने नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस की वजह से हर वर्ग और हर तबके के लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल रोज कमाने और खाने वालों का है। उनके पास न तो काम है और ना ही खाने के लिए अन्न। पर कोरोना वायरस की आपदा से निपटने के लिए गरीबों और बेसहारों को भूखा न रहना पड़े, इसके लिए तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं।
झारखंड के बेरमो कोयलांचल में भी एक ऐसी ही संस्था है,जो अपने सदस्यों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है। गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिला रही है। हम बात कर रहे हैं श्री कृष्ण चेतना परिषद सेंट्रल कॉलोनी, मकोली की। परिषद की ओर से यहां तीन दिवसीय सहयोग शिविर का आयोजन किया गया है,जिसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है।
शिवर के पहले दिन शुक्रवार को 200 से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। आगामी शनिवार और रविवार को भी ऐसे सैकड़ों लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाएगा,जिनके सामने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है।
कृष्ण चेतना परिषद के अध्यक्ष जवाहरलाल यादव ने इस मौके पर कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हमें अपने आसपास समाज, गली, मोहल्ले, कस्बे में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए और अपने आपको सौभाग्यशाली समझना चाहिए कि भगवान ने हमें इस लायक समझा है कि हम किसी की मदद कर सके। हमें एकजुटता दिखाते हुए सहयोग, समर्पण और सेवा की मिसाल पेश करनी चाहिए।
सीसीएल ढोरी एरिया के एसओपी ललन कुमार ने कहा कि इस धरती पर भगवान खुद मदद के लिए कभी भी नहीं आते हैं। उसने हम मानव रूपी इंसान को मदद करने के लिए ही भेजा है। ताकि सभी लोग खुश होकर समानता से अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें आगे आकर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए।
शिविर का उद्घाटन एसओपी ललन कुमार और श्री कृष्ण परिषद के अध्यक्ष जवाहरलाल यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके फुसरो युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश , परिषद के सदस्य छट्ठुलाल यादव, ललन यादव, एसबी सिंह, कमलेश यादव, जेपी यादव, बले यादव, सुरेंद्र यादव, चंद्रजीत कुमार, बच्चूलाल यादव, एमपी यादव, आरबी सिंह, दिनेश यादव, जोगेंद्र मौर्या समेत कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
Comments (0)