बाइडेन-पुतिन अब आमने-सामने रूसी सेना का ट्रक मार्च, बाइडेन ने उठाया ये कदम

Russia Ukraine Crisis Updates: रूस-यूक्रेन सीमा पर बढ़ते तनाव पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. यूक्रेन पर रूस के व्यापक हमले की आशंका बढ़ गयी है, क्योंकि एक ओर रूस ने अपने राजनयिकों को यहां से हटाना शुरू कर दिया है, तो दूसरी ओर सांसदों ने पुतिन को सैन्य बल प्रयोग की अनुमति दे दी है.

बाइडेन-पुतिन अब आमने-सामने रूसी सेना का ट्रक मार्च, बाइडेन ने उठाया ये कदम

बाइडेन-पुतिन अब आमने-सामने!:

एक ओर रूसी सेना के ट्रकों के यूक्रेन की तरफ मार्च करने की खबर आ रही है है,वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति बाइडेन ने साफ किया है कि वह NATO Baltic देशों की मदद के लिए फोर्स भेजने का काम कर रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रूस की सेना के 100 से अधिक ट्रकों का काफिला यूक्रेन की सीमा की ओर जाते नजर आया है.

यूक्रेन पर बाइडन और पुतिन के बीच बढ़ सकता है गतिरोध:

रूसी संसद द्वारा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को देश से बाहर सेना के प्रयोग की अनुमति देने के बाद मंगलवार को यूक्रेन के मुद्दे पर मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच गतिरोध बढ़ गया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूरोपीय नेताओं ने इसके जवाब में रूस के बड़े व्यवसायियों और बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिए. बाइडन और पुतिन ने संकेत दिया है कि यह गतिरोध आगे और बढ़ सकता है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने अपने रूसी समकक्ष के साथ बैठक की रद्द:

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर मान्यता देने के बाद उन्होंने जिनेवा में अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. ब्लिंकन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि रूस की कार्रवाई दर्शाती है कि वह मौजूदा संकट के समाधान के वास्ते कूटनीतिक रास्ता अपनाने को लेकर गंभीर नहीं है. इसलिए उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ गुरुवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी है.