सीबीआई ने INX मीडिया मामले में दायर की चार्जशीट, पी.चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम और पीटर मुखर्जी का नाम शामिल

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई ने दिल्ली की एक विशेष अदालत में यह चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशाच में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के अलावा उनके बेटे कार्ति चिदंबरम और पीटर मुखर्जी का नाम शामिल है।

सीबीआई ने INX मीडिया मामले में दायर की चार्जशीट, पी.चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम और पीटर मुखर्जी का नाम शामिल
Pic of Ex Union Minister P. Chidambram
सीबीआई ने INX मीडिया मामले में दायर की चार्जशीट, पी.चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम और पीटर मुखर्जी का नाम शामिल

देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई ने दिल्ली की एक विशेष अदालत में यह चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशाच में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के अलावा उनके बेटे कार्ति चिदंबरम और पीटर मुखर्जी का नाम शामिल है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को पी. चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया गया था। अदालत ने ईडी से कहा कि हर 48 घंटे में उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाए और उन्हें 24 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाए।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने ईडी को चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी और साथ ही चिदंबरम को ईडी की हिरासत के दौरान घर के बने खाने, पश्चिमी शैली के शौचालय, दवाओं के इस्तेमाल और परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी। इससे पहले जब चिदंबरम ने इन सुविधाओं के लिए अनुरोध किया, तो ईडी ने उस पर कोई आपत्ति नहीं की।

आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पिछले कई दिनों से तिहाड़ जेल में हैं। चिदंबरम तिहाड़ की जिस जेल नंबर सात में हैं, वह आर्थिक अपराधियों के लिए है। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया जिसका नाम अब अब 9एक्स न्यूज है, को 305 करोड़ रुपये की फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है।