मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान, पश्चिम बंगाल में अब 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवा रहेगी बंद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की। इस अवधि के दौरान राज्य में लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की भी इजाजत नहीं होगी। इसके साथ सभी स्कूल- कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान, पश्चिम बंगाल में अब 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवा रहेगी बंद
GFX of West Bengal CM Mamata Banerjee and West Bengal Extends Lockdown
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान, पश्चिम बंगाल में अब 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन, लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवा रहेगी बंद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की। इस अवधि के दौरान राज्य में लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की भी इजाजत नहीं होगी। इसके साथ सभी स्कूल- कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट पर इस दिन राज्य सचिवालय नवान्न में सर्वदलीय बैठक के बाद इसकी घोषणा की। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पहले से छूट दी गई है,वह जारी रहेगी। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा कि कंटेनमेंट जोन में लाकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल सहित देशभर में कोविड-19 स्थिति लगातार बिगड़ रही है। उसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। बैठक में विभिन्न दलों की अलग-अलग राय थी। सभी लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर एकमत नहीं थे।

एमसीपी के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के संबंध में बनी कमेटी को ही फैसला लेना चाहिए। ज्ञात हो कि इससे पहले बंगाल सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी। वहीं, सभी शिक्षण संस्थानों को भी 31 जुलाई तक बंद रखने की राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा की थी।