Corona Update : पंजाब में 17 मई तक बढ़ाई गई कर्फ्यू ,मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा फैसला,राज्य में सुबह 7 से 11 बजे तक मिलेगी छूट

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्यर में कर्फ्यू दो सप्ता ह और बढ़ा दिया है। राज्यं में कर्फ्यू की अवधि 3 मई को समाप्तस हो रही थी। यह घोषणा खुद राज्य के मुख्य मंत्री ने की है। इस घोषणा के साथ ही उन्हों ने कर्फ्यू के दौरान कुछ राहत देने की बात भी कही है।

Corona Update : पंजाब में 17 मई तक बढ़ाई गई कर्फ्यू ,मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर  सिंह का बड़ा फैसला,राज्य में सुबह 7 से 11 बजे तक मिलेगी छूट
GFX of Punjab CM Caption Amrinder singh and Punjab Curfew Area
Corona Update : पंजाब में 17 मई तक बढ़ाई गई कर्फ्यू ,मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर  सिंह का बड़ा फैसला,राज्य में सुबह 7 से 11 बजे तक मिलेगी छूट
Corona Update : पंजाब में 17 मई तक बढ़ाई गई कर्फ्यू ,मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर  सिंह का बड़ा फैसला,राज्य में सुबह 7 से 11 बजे तक मिलेगी छूट

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्यर में कर्फ्यू दो सप्ता ह और बढ़ा दिया है। राज्यं में कर्फ्यू की अवधि 3 मई को समाप्तस हो रही थी। यह घोषणा खुद राज्य के मुख्य मंत्री ने की है। इस घोषणा के साथ ही उन्हों ने कर्फ्यू के दौरान कुछ राहत देने की बात भी कही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान दुकानदार सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। दो सप्ताकह बाद हालात देखकर कर्फ्यू और लॉकडाउन के बारे में फैसला किया जाएगा। कोरोना का संकट अगस्त्-सितंबर तक रहने की आशंका है, इसलिए पूरी ऐहतियात बरतना जरूरी है।

कैप्टकन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर राज्या की जनता से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पंजाब में कर्फ्यू की अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ाई जा रही है। लेकिन इसमें जनता को थोड़ी राहत भी दी गई है। अब राज्य में सुबह 7 से 11 बजे तक लोग बाहर निकल सकेंगे। इस दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंहने कहा, “ राहत के चार घंटों के दौरान फैक्टररियां चालू की जा सकेंगी, लेकिन उद्यमी अपने श्रमिकों के रहने की व्ययवस्था़ फैक्टघरियों में या इसके आसपास ही करें। इससे उद्यमी और श्रमिकों को फायदा होगा। दुकानदार भी चार घंटे दुकानें खोलने जाएं। इसके बाद मैं आपसे अपील करता हूं 11 बजे तक अपने घर वापस आ जाएं। इसके बाद कर्फ्यू और लॉकडाउन लाग हो जाएगा।”

मुख्ययमंत्री की अध्याक्षता में 30 अप्रैल को पंजाब कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कर्फ्यू के बारे में फैसला किया जाना था,लेकिन मुख्यषमंत्री ने एक दिन पहले ही कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान कर दिया। उन्होंसने इस संवाद के दौरान राज्य् में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने संकट की घड़ी में लोगों से सहयोग की अपील की और बचाव के उपायों को अपनाने का आह्वान किया। 

मुख्यामंत्री ने कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के आज 38 दिन पूरे हो गए और इस दौरान पाबंदियों के कारण लोग घरों में बंद रहे। 38 दिनों तक अपना कामकाज छोड़कर घर में बंद रहना आसान नहीं होता और आपने ऐसा कर बड़ी कुर्बानी दी। लेकिन, थोड़ी भी लापरवाही इस कुर्बानी को व्यहर्थ कर देगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में समय पर कदम उठाकर स्थिति को भयावह होने से बचा लिया गया है। हमने लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कदम उठाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने की कोशिश की है। एक-दूसरे से दूर रहकर कर शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना से बच सकते हैं। लिहाजा, लॉकडाउन और कर्फ्यू इसके लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि एक बात और कहना चाहता हूं कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, बस शारीरिक दूरी बनाकर ही हम इससे बच सकते हैं। इसलिए बाहर जाएं तो शारीरिक दूरी का पालन करें और हर हाल में एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाए रखें। इस दौरान मास्कप जरूर पहनें।