Corona Update : देश में 21 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 681 लोगों ने तोड़ा दम, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
भारत में कोरोना वायरस का मामला बढ़कर अब 21 हजार पार कर चुका है। कोरोना से 681 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रिमितों की संख्या 21393 में 16454 केस एक्टिव हैं और 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
भारत में कोरोना वायरस का मामला बढ़कर अब 21 हजार पार कर चुका है। कोरोना से 681 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रिमितों की संख्या 21393 में 16454 केस एक्टिव हैं और 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल 2020 तक कोरोना वायरस के 500542 सैंपल्स में से 485172 लोगों का टेस्ट हो चुका है। इनमें से अब तक 21797 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत में सबसे अधिक कोरोना की मार महाराष्ट्र में पड़ी है।
कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में अब तक 269 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 80 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। गुजरात में संक्रमण के चलते 103 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में क्रमशः 21 और 48 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 5652 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2407 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2248 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस ने 184,220 लोगों की जान ले ली है और 2,637,681 मामले सामने आए हैं। कोरोना का सबसे अधिक कहर अमेरिका में देखने को मिल रहा है। अमेरिका में 46,583 लोग जान गंवा चुके हैं।
पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सी. के. मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के 30 दिनों में वायरस के संचरण में कमी आई है। उन्होंने बताया, "कोविड-19 के प्रसार को न्यूनतम कर पाने में हम काफी सफल रहे हैं। लॉकडाउन लागू होने के बाद जांच में 24 गुना की वृद्धि हुई है, जबकि नए मामलों की संख्या 16 गुना बढ़ी है।"
Comments (0)