Corona Updates : बुलंदशहर जिलाधिकारी का नया फरमान,अब रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक ही खुलेंगी करना की दुकानें,दुकानदारों और उपभोक्ताओं ने जताया विरोध

देशशबंदी के दौरान बेवजह सड़कों पर आने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सख्ती बरती जा रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह जरूरी भी है। लेकिन प्रदेश के बुलंदशहर जिलाधिकारी ने जो नया आदेश जारी किया है, वो लोगों के गले नहीं उतर रहा है। डीएस के नए आदेश के अनुसार अब बुलंदशहर में किराने की दुकानें रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक ही खुलेंगी।

Corona Updates : बुलंदशहर जिलाधिकारी का नया फरमान,अब रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक ही खुलेंगी करना की दुकानें,दुकानदारों और उपभोक्ताओं ने जताया विरोध
Pic of Provisional Store In Bulandshahar
Corona Updates : बुलंदशहर जिलाधिकारी का नया फरमान,अब रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक ही खुलेंगी करना की दुकानें,दुकानदारों और उपभोक्ताओं ने जताया विरोध

कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। लॉकडाउन के अलावा केंद्र और राज्य सरकरों के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। देशबंदी के दौरान बेवजह सड़कों पर आने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सख्ती बरती है। पर बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने जो नया आदेश जारी किया है, वो लोगों के गले नहीं उतर रहा है। नए आदेश के अनुसार अब बुलंदशहर में किराने की दुकानें रात 12:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक ही खुलेंगी।

डीएम के नए आदेश को किराना व्यापारी और उपभोक्ता दोनों ही अव्यवहारिक बता रहे हैं। वो यह दावा भी कर रहे हैं कि किराने को छोड़कर अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जब पहले की तरह खुलेंगी तो लोग उसका बहाना बनाकर भी सड़कों पर निकल सकते हैं। ऐसे में जिलाधिकारी का नया आदेश लोगों को सड़कों पर आने से नहीं रोक पाएगा।

बुलंदशहर में स्याना के एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ये फरमान सिर्फ इसीलिए सुनाया है,ताकि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते सड़कों पर बेवजह आने वाले लोगों को रोका जा सके।

आपको बताते चलें कि जिले के अलग-अलग कस्बों में चिकित्सा सेवा को छोड़कर दिन में 4 घंटे ही अवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलती हैं और उनमें लगभग 40 प्रतिशत दुकानें किराने की हैं। लेकिन नए फरमान के बाद किराने की दुकानें अब रात 12 बजे से सुबह 9 बजे तक ही खुलेंगी,जो दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए अव्यवहारिक बताई जा रही हैं।