Corona Knowledge : क्या 20 अप्रैल से आप भी जा रहे हैं ऑफिस? अगर हां,तो इन बातों का जरूर रखेंगे ध्यान

सरकारी निर्देशों के मुताबिक अगर आप भी 20 अप्रैल से ऑफिस जाने वाले हैं,तो बिना मास्क लगाए घर से ना निकलें। क्योंकि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपके पास मास्क नहीं है,तो आप कोई भी गमछा या चुन्नीं भी इस्ते्माल कर सकते हैं।

Corona Knowledge : क्या 20 अप्रैल से आप भी जा रहे हैं ऑफिस? अगर हां,तो इन बातों का जरूर रखेंगे ध्यान
Pic of Officials during lockdown in india
Corona Knowledge : क्या 20 अप्रैल से आप भी जा रहे हैं ऑफिस? अगर हां,तो इन बातों का जरूर रखेंगे ध्यान
Corona Knowledge : क्या 20 अप्रैल से आप भी जा रहे हैं ऑफिस? अगर हां,तो इन बातों का जरूर रखेंगे ध्यान

देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बीच कल यानी 20 अप्रैल से देश के कुछ चुनिंदा संस्थाओं में कामकाज शुरू होने वाला है। कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से कुछ रियायतें दी गई हैं,जिसके तहत कुछ दफ्तरों में काम शुरू होगा, तो कुछ उद्योग धंधे भी शुरू हो जाएंगे। लेकिन सरकार ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किए हैं,जिसे मानना अनिवार्य है।

सरकारी निर्देशों के मुताबिक अगर आप भी 20 अप्रैल से ऑफिस जाने वाले हैं,तो बिना मास्क लगाए घर से ना निकलें। क्योंकि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपके पास मास्क नहीं है,तो आप कोई भी गमछा या चुन्नीं भी इस्ते्माल कर सकते हैं।

ऑफिस जाने के लिए घर से निकलते वक्त अपने साथ साबुन या सेनेटाइजर भी जरूर रखें। रास्तेा में किसी भी चीज को बिल्कुल भी न छूएं। गलती से छू भी लिए,तो हाथों को साबून और पानी से बिना देर किए धोएं। एक निश्चित अंतराल पर कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को धोते रहें। 

घर से बाहर निकलते ही दूसरे व्यलक्ति से दूरी बनाकर रखें। ऑफिस में भी सहकर्मियों से दूरी बनाए रखें। जुकाम या खांसी होने की स्थिति में घर से बाहर किसी कीमत पर न निकलें। अगर ऑफिस पहुंचने के बाद इस तरह की समस्या आती है,तो मुंह को बाजू से कवर करके ही खांसें या छीकें। इस दौरान आप जो भी कपड़ा इस्तेममाल कर रहे हैं, उसका इस्तामाल दोबारा नहीं करें। अपने चेहरे को छूने से बचें।

ऑफिस जाने के लिए आप जिस भी वाहन का इस्तेलमाल कर रहे हैं,तो उसे साफ सुथरा रखें। आप बाइक से ऑफिस जाते हैं,तो किसी और को नहीं बैठाएं। कार में दो व्यक्ति बैठ सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि दूसरा व्यक्ति पिछली सीट पर ही बैठे। ऑफिस से घर वापस आने पर सबसे पहले हाथों और फिर मुंह को अच्छे  से धोएं। उनके बा ही परिवार के अन्य सदस्यों से मिलें। ऐसी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप कोरोना संक्रमण से कपध को बचा सकते हैं।