Corona Updates : ICMR के आंकड़े ने बढ़ाई टेंशन,शनिवार को 2154 नए मामलों की हुई पुष्टि,देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16365 के पार
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन और अन्य प्रयासों के बावजूद न तो संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और ना दी मौत का आंकड़ा थम रहा है। इस महामारी पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के आंकड़े टेंशन और बढ़ा दी है। आईसीएमआर के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2154 मामलों की पुष्टि हुई है।
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन और अन्य प्रयासों के बावजूद न तो संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और ना दी मौत का आंकड़ा थम रहा है। इस महामारी पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के आंकड़े टेंशन और बढ़ा दी है। आईसीएमआर के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2154 मामलों की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर ने बताया कि देश में अभी तक कुल 16,365 लोगों के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 328 केस आए हैं। इसके बाद गुजरात से 280, दिल्ली से 186, उत्तर प्रदेश से 125, राजस्थान से 122, मध्य प्रदेश से 92, तेलंगाना से 43, कर्नाटक से 25, केरल से 4, आंध्र प्रदेश से 31,पश्चिम बंगाल से 32 और पंजाब से 23 नए मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक शनिवार तक 3 लाख 54 हजार 969 व्यक्तियों के 3 लाख 72 हजार 123 सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 16,365 लोग भारत में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के आए 186 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1893 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर बनी दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कोरोना के कुल 148 मामले आए थे और उम्मीद बंधी थी मरकज के कारण संक्रमण प्रभावितों में बढ़ोतरी के बाद आने वाले दिनों में कमी आएगी। लेकिन नए आए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
दिल्ली में पिछले दो दिनों में 10 कोरोना पीड़तिों की भी मौत हो चुकी है। शनिवार को एक और संक्रमित की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली में शनिवार को 134 संक्रमितों को छुट्टी मिली और अब तक 207 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,376 हो गई है। शनिवार को आए कुल नए मामलों में से 239 अकेले अहमदाबाद के हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस संक्रमण से शनिवार को 12 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 53 हो गई है।
अहमदाबाद में संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक 862 लोगों के संक्रमित होने तथा 25 लोगों के संक्रमण से मरने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा, ''इनमें से ज्यादातर मामले अहमदाबाद के हॉटस्पॉट्स से आए हैं। राज्य में अभी तक 88 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं।
Comments (0)