दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी को बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए चार बार के विधायक हरशरण सिंह बल्ली

विधानसभा चुनाव से चंद दिनों पहले बीजेपी के चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूदगी में उन्होंने आप का दामन थामा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी को बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए चार बार के विधायक हरशरण सिंह बल्ली
Pic of Harsharan Singh Balli, Arvind Kejriwal and Manish Sisodia
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी को बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए चार बार के विधायक हरशरण सिंह बल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शबाब पर है। तमाम दलों के नेता जनता को लुभाने में जुटे हैं। मतदाताओं से दावे और वादे किए जा रहा है। क्या कांग्रेस, क्या बीजेपी और क्या आम आदमी पार्टी, सभी दलों के नेता चुनावी मैदान में हैं। इस बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।

विधानसभा चुनाव से चंद दिनों पहले बीजेपी के चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूदगी में उन्होंने आप का दामन थामा।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद हरशरण सिंह बल्ली ने कहा कि वो प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि केजरीवाल को चुनाव में सफलता मिले। उन्होंने कहा कि मैं इनकी विकास, ईमानदारी और काम के आधार पर वोट मांगने की राजनीति का हिस्सा बनने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि कई लोग मेरी विधानसभा से आए है और सारे के सारे पार्टी ज्वाइन करेंगे।

आपको बताते चले कि हरशरण सिंह बल्ली 1993 से 2013 तक विधायक रहे हैं और मदन लाल खुराना की सरकार में मंत्री भी रहे थे। बीजेपी ने इस बार उनकी जगह हरि नगर विधानसभा सीट से तेजेंदर पाल बग्गा को टिकट दिया है।