पटना के जेडी वीमंस कॉलेज प्रशासन ने वापस लिया आदेश, छात्राओं के बुर्का पहनकर आने पर लगी पाबंदी हटी, 24 घंटे में बदला फैसला

बिहार की राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज ने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें छात्राओं को बुर्का पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई थी। कॉलेज प्रशासन ने 24 घंटे में ही अपने आदेश को वापस ले लिया है।

पटना के जेडी वीमंस कॉलेज प्रशासन ने वापस लिया आदेश, छात्राओं के बुर्का पहनकर आने पर लगी पाबंदी हटी, 24 घंटे में बदला फैसला
Pic Board and Building Of JD Womens College Patna
पटना के जेडी वीमंस कॉलेज प्रशासन ने वापस लिया आदेश, छात्राओं के बुर्का पहनकर आने पर लगी पाबंदी हटी, 24 घंटे में बदला फैसला

बिहार की राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के बुर्का पहनकर आने पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने 24 घंटे में ही अपने आदेश को वापस ले लिया है। प्राचार्या श्यामा राय ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने ड्रेस कोड संबंधी उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें छात्राओं के बुर्का पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई थी।

दरअसल, शुक्रवार को ही कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड को लेकर नए नियम लागू किए थे। सभी छात्राओं को तय ड्रेस में ही कॉलेज आना था। केवल शनिवार को ही छात्राओं को अलग ड्रेस में आने की अनुमति थी। हालांकि,इस दिन भी वे बुर्का नहीं पहन सकती थीं। नियमों के उल्लंघन पर 250 रुपए के जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया था।

कॉलेज के नए नियमों पर छात्राओं ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत हो सकती है। ये नियम थोपने वाली बात है। इस मामले में प्राचार्या डॉ. श्यामा राय का कहना था कि हमने ये नियम छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए बनाया था। शनिवार के दिन छात्राएं अन्य ड्रेस पहन सकती हैं जबकि शुक्रवार तक उन्हें ड्रेस कोड में आना था।