दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई, कहा-चुनाव में हार की करेंगे समीक्षा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करने वाले मनोज तिवारी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति नहीं करती है, लेकिन चुनाव के वक्त जब जैसा माहौल होता है वैसा बयान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी।

दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई, कहा-चुनाव में हार की करेंगे समीक्षा
Pic of Delhi BJP Presedent Arvind Kejriwal
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई, कहा-चुनाव में हार की करेंगे समीक्षा

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। दिल्ली की जनता ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल पर विश्वास जताया है। आम आदमी पार्टी ने एक भार फिर से बड़ी जीत हासिल की है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

बीजेपी की जीत का दावा करने वाले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति नहीं करती है, लेकिन चुनाव के वक्त जब जैसा माहौल होता है वैसा बयान दिया जाता है।

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को सात सीटों पर जीत दिखाया जा रहा है। वे पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे। दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जनदेश सिर माथे पर है। लेकिन इस चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिश बढ़ा है। उन्होंने पिछले चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी को 2015 में 32 फीसदी वोट मिला था। लेकिन इस बार 38.7 फीसदी वोट मिला है।

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली चुनाव को देखकर ऐसा लगता है कि देश की राजनीति में एक नए ट्रेंड की शुरुआत हुई है, जिसमें कांग्रेस लुप्त प्राय हो गई है। आपको बताते चलें कि मनोज तिवारी लगातार यह दावा कर रहे थे इस चुनाव में बीजेपी 48 सीट जीतेगी। एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली में बीजेपी 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।