कोरोना से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें !

यदि आपके घर में या आसपास किसी को संक्रमण हो जाय तो जिनको हुआ है उनके साथ इंसानियत का व्यवहार करें। घरवाले उनको अलग कमरे में रखे और उनका ख्याल रखें। उनके कपड़ों और बर्तन को अलग रखें...

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें !
Stay Home Save LIves ( Credit : Google)

कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसके संपर्क से बचे। पूरी दुनिया में लोगों को घर पर रहने और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी गई है। योग भी इससे निपटने में मदद कर सकता है।

साबुन से नियमित रूप से हाथ धोएं या सैनिटाइज़र का उपयोग करते रहे। चेहरे और नाक को छूने से बचें, अक्सर छुए जाने वाले सतहों जैसे दरवाज़े का हैंडल आदि की सफाई करते रहे।

यदि आपको कोरोना का संक्रमण हो गया हो या लक्षण लग रहे हो तो ऐसा होने पर वायरस को फ़ैलाने से बचें। आत्म-पृथकता का पालन करें। डॉक्टर की मदद लें। अधिक से अधिक पानी पियें और विश्राम करें।

यदि आपके घर में या आसपास किसी को संक्रमण हो जाय तो जिनको हुआ है उनके साथ इंसानियत का व्यवहार करें। घरवाले उनको अलग कमरे में रखे और उनका ख्याल रखें। उनके कपड़ों और बर्तन को अलग रखें ।