बीजेपी CAA के समर्थन में 5 जनवरी से चलाएगी देशव्यापी अभियान,केंद्रीय मंत्री,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 10 दिनों तक जनसमर्थन जुटाने का करेंगे काम

भारतीय जनता पार्टी पांच जनवरी से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 10 दिवसीय जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। देश के गृह मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह इस दौरान सीएए पर जनसमर्थन जुटाने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी कर सकते हैं। टॉल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके लोग कानून के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर सकते हैं।

बीजेपी CAA के समर्थन में 5 जनवरी से चलाएगी देशव्यापी अभियान,केंद्रीय मंत्री,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 10 दिनों तक जनसमर्थन जुटाने का करेंगे काम
Pic Logo Of Bhartiya Janta Party (BJP)
बीजेपी CAA के समर्थन में 5 जनवरी से चलाएगी देशव्यापी अभियान,केंद्रीय मंत्री,पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 10 दिनों तक जनसमर्थन जुटाने का करेंगे काम

भारतीय जनता पार्टी पांच जनवरी से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 10 दिवसीय जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। देश के गृह मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह इस दौरान सीएए पर जनसमर्थन जुटाने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी कर सकते हैं। टॉल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके लोग कानून के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर सकते हैं।

बीजेपी महासचिव अनिल जैन ने बताया कि टॉल फ्री नंबर शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है। ताकि लोग सीएए पर अपना समर्थन व्यक्त कर सकें। सीएए के तहत धार्मिक प्रताड़ना के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के ऐसे अल्पसंख्यकों को नागरिकता का पात्र बनाया गया है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हैं।

बताया जा रहा है कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सीएए पर समर्थन जुटाने के लिए देश के तीन करोड़ परिवारों से संपर्क स्थापित करेंगे। 5 से 15 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पार्टी संगठन के नेता देश के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे। इसके तहत लोगों से इस विषय पर लोगों से सोशल मीडिया पर समर्थन व्यक्त करने का आग्रह किया जाएगा।