खुशखबरी : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान,15 ट्रेनों का होगा परिचालन, आप भी बना सकते हैं घर जाने का प्लान, इन बातों का रखना होगा ध्यान

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये 15 रूटों पर चलेंगी। ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी। 11 मई को 4 बजे से रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही मिलेंगे। इन सभी ट्रेनों में एसी कोच लगेंगे और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा।

खुशखबरी : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान,15 ट्रेनों का होगा परिचालन, आप भी बना सकते हैं घर जाने का प्लान, इन बातों का रखना होगा ध्यान
Pic of Indian Train
खुशखबरी : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान,15 ट्रेनों का होगा परिचालन, आप भी बना सकते हैं घर जाने का प्लान, इन बातों का रखना होगा ध्यान
खुशखबरी : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान,15 ट्रेनों का होगा परिचालन, आप भी बना सकते हैं घर जाने का प्लान, इन बातों का रखना होगा ध्यान

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये 15 रूटों पर चलेंगी। ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी। 11 मई को 4 बजे से रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही मिलेंगे। इन सभी ट्रेनों में एसी कोच लगेंगे और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा।


भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी के लिए चलाई जाएंगी।

रेलवे की ओर से कहा गया है कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद ही रहेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट और काउंटर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। यात्रा के दौरान चेहरे को ढकना जरूरी होगा। ट्रेनों के खुलने के वक्त यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। यात्रा की इजाजत केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर आने की इजाजत केवल उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी, जिनके टिकट कन्फर्म होंगे। 

ज्ञात हो कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी पिछले दिनों कहा था कि सरकार ऐसी गाइडलाइंस तैयार कर रही है,जिसके आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया जा सकेगा। इस दौरान यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों का किसी तरह से उल्लंघन न हो। फिलहाल सरकार की ओर से 50 फीसदी यात्रियों को लेकर चलने की अनुमति दी जा सकेगी।

केंद्र के आदेश के अनुसार, रेलवे ने 22 मार्च से 31 मार्च तक 12500 यानी सभी यात्री ट्रेनें बंद करने का फैसला लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन के तीसरे फेज के मद्देनजर इसे और आगे बढ़ाया गया। फिलहाल प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने राज्य भेजने के लिए केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।