खुशखबरी! लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,सरकारी कर्मचारियों को भी मिल सकता है वर्क फ्रॉम का विकल्प

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं,तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार आपके घर से काम कराने के विकल्प पर विचार कर रही है। सरकार की ओरे से जो वर्क फ्रॉम को लेकर एक ड्राफ्ट पेपर तैयार की गई है,उसके मुताबिक सरकारी ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ को साल में 15 दिन घर से काम करने की छूट मिल सकती है।

खुशखबरी! लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,सरकारी कर्मचारियों को भी मिल सकता है वर्क फ्रॉम का विकल्प
Pic of Government Employee
खुशखबरी! लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,सरकारी कर्मचारियों को भी मिल सकता है वर्क फ्रॉम का विकल्प

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं,तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार आपके घर से काम कराने के विकल्प पर विचार कर रही है। सरकार की ओरे से जो वर्क फ्रॉम को लेकर एक ड्राफ्ट पेपर तैयार की गई है,उसके मुताबिक सरकारी ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ को साल में 15 दिन घर से काम करने की छूट मिल सकती है।

केंद्र सरकार के मसौदे में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके लिए कामकाज के शेड्यूल में कई बदलाव करने होंगे। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने ई-ऑफिस पर काम शुरू भी कर दिया है। 75 मंत्रालय इस सिस्टम से पहले ही जुड़ गए हैं। इसके अलावा 57 मंत्रालय अपने 80 फीसदी काम इसी पोर्टल के जरिए कर रहे हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने सरकार के सामने यह प्रस्ताव भेजा है कि सेक्शन लेवल ऑफिसर को भी अब Virtual Private Network (VPN) नंबर दिए जाएं,ताकि वो एक सुरक्षित नेटवर्क पर फाइल्स को देख सकें। इससे पहले ये सुविधा सिर्फ उप-सचिव और बड़े अधिकारियों को दी जाती थी।

ड्राफ्ट प्रपोजल में डेटा, डेस्कटॉप और लैपटॉप के रिम्बर्समेंट पर भी विचार किया गया है। जो लोग भी घर से काम करेंगे। उन्हें फोन पर उपलब्ध रहना होगा। इसके अलावा ड्राप्ट में नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर यानी एनआईसी से कहा गया है कि वो ध्यान रखें कि स्टाफ के किसी डिवाइस में कोई दिक्कत न आए। साथ ही एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की सेवा भी देगी। 21 मई तक सारे डिपार्टमेंट को ड्राफ्ट प्रपोजल तैयार करने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के कारण इन दिनों देश भर में कई ऑफिस बंद है। सरकारी ऑफिस में भी काफी कम संख्या में स्टाफ काम पर पहुंच रहा है। सिर्फ जरूरों सेवाओं वाला स्टाफ ऑफिस रहा है। कई प्राइवेट ऑफिसों में इन दिनों वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही स्टाफ काम कर रहे हैं। इस बीच अब सरकारी ऑफिस में काम करने वालों के लिए भी यह अच्छी खबर है।