जानिए, विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को क्या मिला तोहफा?

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है। अब 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा यानी दिल्लीवासियों को अब 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ये बड़ा ऐलान है। Know, what did the residents get before the assembly elections?

जानिए, विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को क्या मिला तोहफा?
Pic of Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia
जानिए, विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को क्या मिला तोहफा?
जानिए, विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को क्या मिला तोहफा?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। यानी दिल्लीवासियों को अब 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ये बड़ा ऐलान है। 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवारों को अब बिजली का बिल नहीं देने का ये नियम लागू हो गया है। इससे दिल्ली में 32 से 33 लाख घरों को फायदा होगा, जबकि सरकार पर करीब 1800 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां एक तरफ सभी राज्य सरकारें बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही हैं, वहीं दिल्ली में लगातार पांचवे साल भी बिजली सस्ती हुई है।  उन्होंने कहा कि 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा, जबकि 201 से 401 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर भी सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती रहेगी।

सरकार का क्या है नया ऐलान?

दिल्ली सरकार के इस नए ऐलान के मुताबिक यदि आप 0 से लेकर 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका बिजली का बिल माफ होगा। यदि 201 से लेकर 400 यूनिट तक बिजली का प्रयोग करते हैं, तो आपको 4.50 रुपये यूनिट की दर से चार्ज देना होगा यानी इसमें भी 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती रहेगी, जो पहले भी मिलती थी। 

मीटर का किराया भी हुआ कम

दिल्ली सरकार की नई दरों के मुताबिक दो किलोवाट के मीटर का किराया 125 रुपये से घटाकर 20 रुपये, दो किलोवाट से पांच किलोवाट का 140 रुपये से 50 रुपये और पांच किलोवाट से 15 किलोवाट के मीटर का किराया 175 रुपये से कम करके 100 रुपये कर दिया गया है। 1,200 यूनिट प्रतिमाह से अधिक व्यय करने वालों के लिए बिजली की दर मौजूदा पौने आठ रुपये के बढ़ाकर आठ रुपये प्रति यूनिट कर दी गयी है।