दारोगा के लिए चुने गए भागलपुर के 40 से अधिक उम्मीदवार, पांच से ज्यादा सिपाहियों का भी हुआ चयन

दारोगा के लिए चुने गए भागलपुर के 40 से अधिक उम्मीदवार, पांच से ज्यादा सिपाहियों का भी हुआ चयन

भागलपुर पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत चलाए गए कोचिंग में पढ़ने वाले कई दारोगा अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। जिला में पदस्थापित लगभग पांच से अधिक सिपाहियों के भी चयन होने की बात सामने आई है। वहीं आदमपुर स्थित एक कोचिंग के 15 अभ्यर्थी दारोगा में चयनित हुए हैं। 

वहीं जिले के अन्य कोचिंग संस्थानों में इसकी तैयारी करने वाले कई छात्रों का इसमें चयन हुआ है। इसमें सैंडिस कंपाउंड में फिजिकल की भी कुछ लोग तैयारी कराते थे। एक अनुमान के मुताबिक जिले से करीब 40 से अधिक छात्रों का इसमें चयन हुआ है। 

चयनित हुए छात्र नीतीश कुमार ने कहा कि सहायक जेल अधीक्षक, सार्जेन्ट और दारोगा के लिये हुई परीक्षा का गुरुवार को रिजल्ट निकला। इसमें से भागलपुर के कई छात्र चयनित हुए। एक अन्य अभ्यर्थी मनोज कुमार ने कहा कि वह भागलपुर में कमरा लेकर सेल्फ स्टडी से तैयारी कर रहा था।