राहुल और प्रियंका गांधी ने की गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए पथराव की निंदा,कहा-कट्टरता ऐसी खतरनाक और पुराना जहर जिसकी कोई सीमा नहीं
कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के पथराव एवं नारेबाजी की घटना की न सिर्फ निंदा की, बल्कि कहा कि कट्टरता एक ऐसा खतरनाक और पुराना जहर है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,''ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी खुल कर भर्त्सना करनी चाहिए।''
पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हुए पथराव का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी की ओर से घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जहां इस मसले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियांका गांधी पर निशाना साधा, वहीं, राहुल और प्रियंका की ओर सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ननकाना साहिब पर भीड़ के पथराव एवं नारेबाजी की घटना की न सिर्फ निंदा की, बल्कि कहा कि कट्टरता एक ऐसा खतरनाक और पुराना जहर है, जिसकी कोई सीमा नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,''ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी खुल कर भर्त्सना करनी चाहिए।''
उन्होंने कहा,''धर्मान्धता खतरनाक है और यह बहुत पुराना जहर है..जिसकी कोई सीमा नहीं होती। प्रेम, परस्पर सम्मान और समझ ही इस जहर को खत्म करती है।" इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुज्जफरनगर में संवाददाताओं से कहा कि ऐसी किसी भी घटना की निंदा होनी चाहिए।
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछा था कि इस्लाम के नाम पर पाकिस्तान में सिख भाइयों को धमकी दी जा रही है। इन कांग्रेसियों को “शोषित धार्मिक अल्पसंख्यक” का और सबूत चाहिए? आप के लिए ये सबूत काफ़ी है या और चाहिए?
इससे पहले कांग्रेस ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा कथित पथराव और नारेबाजी की घटना के लिए वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया,''ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला मानवता के आदर्शों एवं धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है। इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार जिम्मेदार है। इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान की सरकार ननकाना साहिब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।''
ज्ञात हो कि पाकिस्तान में सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुवाई में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को यहां गुरद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब के बाहर प्रदर्शन किया। भीड़ ने गुरद्वारे पर धावा बोल दिया और सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की है।
Comments (0)