राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने दिया ‘दो हजार बीस,हटाओ नीतीश’ का नारा,विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ नारेबाजी और पोस्टरबाजी का दौर 

बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है। नए नारे गढ़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी को एक नया नारा दिया है। लालू प्रसाद यादव का नारा है- 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।'

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने दिया ‘दो हजार बीस,हटाओ नीतीश’ का नारा,विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ नारेबाजी और पोस्टरबाजी का दौर 
GFX of RJD Chief Laloo Prasad yadav On Slogan
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने दिया ‘दो हजार बीस,हटाओ नीतीश’ का नारा,विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ नारेबाजी और पोस्टरबाजी का दौर 

बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मतदान की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नारेबाजी और पोस्टरबाजी का दौर शुरू हो चुका है। विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है। नए नारे गढ़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी को एक नया नारा दिया है। लालू प्रसाद यादव का नारा है- 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।'

दरअसल, लालू यादव ने इस नारे को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। इससे पहले जनता दल यूनाइटेड और आरजेडी के बीच पोस्टर वार की शुरुआत हो ही चुकी है। आरजेडी ने पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें नीतीश कुमार की सरकार को झूठ की टोकरी और घोटालों का धंधा बताया गया है।

पोस्टर का जेडीयू ने भी जवाब दिया है। जेडीयू ने अपने पोस्टर में आरजेडी के 15 साल और इस सरकार के 15 साल में फर्क बताया है। इसके साथ ही आरजेडी के पोस्टर में भाषाई गलतियों को चरवाहा विद्यालय का आतंक कहा है।

गौरतलब है कि 2015 का विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने वाली जेडीयू और आरजेडी के बीच का सियासी घमासान अब चुनाव तक नहीं थमने वाला है। दोनों तरफ से बयानबाजी और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चलते रहेगा। वहीं नए-नए नारे भी गढ़े जाएंगे, जिसकी शुरुआत लालू यादव ने कर दी है।