RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने बोले विवादित बोल,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कंस, कहा-विधानसभा चुनाव-2020 में होगा वध

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कंस करार दिया है। तेजप्रताप ने कहा है कि जिस तरह से कंस का वध हुआ था,वैसे ही 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का वध किया जाएगा। तेजप्रताप के इस बयान से बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी और जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने बोले विवादित बोल,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कंस, कहा-विधानसभा चुनाव-2020 में होगा वध
GFX of RJD Leader and EX Minister Tej Pratap Yadav In Religious ritual
RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने बोले विवादित बोल,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कंस, कहा-विधानसभा चुनाव-2020 में होगा वध
RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने बोले विवादित बोल,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कंस, कहा-विधानसभा चुनाव-2020 में होगा वध

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है। राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कई नेता विवादित बयान भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और प्रदेश के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का नाम भी जुड़ गया है।

तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कंस करार दिया है। तेजप्रताप ने कहा है कि जिस तरह से कंस का वध हुआ था,वैसे ही 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का वध किया जाएगा। तेजप्रताप के इस बयान से बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी और जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव वैशाली जिले के राजापाकर में एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह से कंस का वध किया गया था,उसी प्रकार आने वाले 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार का वध किया जाएगा। तेज प्रताप ने ये शब्द ना केवल खुद अपनी जबान से कहे, बल्कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों भी कहलवाया।

तेजप्रताप ने मंच से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा? इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से इसका जवाब मांगा और वहां मौजूद लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिया। इसके बाद तेजप्रताप यादव ने बांसुरी बजाई और शंख बजाकर सभा में मौजूद लोगों को अपनी और आकर्षित करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सब को तैयार रहने को कहा।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तेजप्रताप यादव ने अपने पटना स्थित आवास पर भी भगवान शिव की पूजा-आराधना की। तेजप्रताप यादव ने लाल रंग की धोती पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था। माथे पर चंदन-तिलक लगाकर उन्होंने भगवान शिव का विधिवत रूद्राभिषेक किया। तेजप्रताप इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।