अपने बयानों से पहले भी 'तांडव' मचा चुके हैं सैफ अली खान, जानें वो मौके जब विवादों में घिरे छोटे नवाब

सैफ अक्सर ऐसे विवाद में फंस जाते हैं चाहे वो किस्सा उनके निजी जिंदगी से जुड़ा हो या फिर फिल्मों से। ऐसे बहुत से मौके आए हैं जब सैफ अली खान का नाम कई कंट्रोवर्सी में आ गया। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन मुद्दों के बारे में जब बड़े विवाद में फंस गए छोटे नवाब सैफ अली खान।

अपने बयानों से पहले भी 'तांडव' मचा चुके हैं सैफ अली खान, जानें वो मौके जब विवादों में घिरे छोटे नवाब

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनकी सीरीज 'तांडव' को लेकर बहुत विवाद हो रहा है। इस सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। हालांकि ऐसा पहला मौका नहीं है जब सैफ अली खान का नाम विवादों में उछला हो। सैफ अक्सर ऐसे विवाद में फंस जाते हैं चाहे वो किस्सा उनके निजी जिंदगी से जुड़ा हो या फिर फिल्मों से। ऐसे बहुत से मौके आए हैं जब सैफ अली खान का नाम कई कंट्रोवर्सी में आ गया। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन मुद्दों के बारे में जब बड़े विवाद में फंस गए छोटे नवाब सैफ अली खान।

आदिपुरुष
'तांडव' के रिलीज होने से पहले ही सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर भी विवाद में घिर गए थे। दरअसल इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'फिल्म में रावण के मानवीय चेहरे को दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें दिखाया गया है कि रावण ने जो भी कदम उठाए वो क्यों उठाए'। सैफ के इस बयान का लोगों ने काफी विरोध जताया था। इसके बाद सैफ ने अपनी बातों पर सफाई देते हुए कहा था कि,' मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है।

तान्हाजी
अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म ''तान्हाजी का भी नाम सैफ की वजह से विवाद  में आ गया था। बता दें कि इस फिल्म में सैफ विलेन के रोल में थे। हालांकि अपने एक बयान के चलते वो ट्रोल हो गए थे। उन्होंने तान्हाजी के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'मुझे ये नहीं लगता कि ये इतिहास है।मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट था'। इस बयान पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

सेक्रेड गेम्स
'तान्हाजी' से पहले सैफ की कई फिल्में पर्दे पर फ्लॉप हुई थीं, लेकिन उनकी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को जबरदस्त तारीफ मिली थी। इस फिल्म में सैफ और नवाजुद्दीन ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस सीरीज के कई मुद्दे विवाद में आ गए थे। दरअसल सैक्रेड गेम्स में 1980 के दशक के बैकड्रॉप को दिखाया गया था जिसमें नवाजुद्दीन का किरदार गणेश गायतोंडे राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्मेदार बताता है। इतना ही नहीं राजीव गांधी को फट्टू कहने वाली बात पर भी इस सीरीज पर कड़ा विरोध किया गया था।

तैमूर के नाम पर बवाल
सैफ और करीना के लाडले तैमूर पैदा होने के साथ ही चर्चा में आ गए थे। साल 2016 में करीना ने बेटे तैमूर को जन्म दिया था। उसके बाद सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रख दिया था जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। इसके लिए सैफ को लेकर काफी बातें भी कहीं गईं थी कि उन्होंने अपने बेटे का नाम एक क्रूर शासक के नाम पर क्यों रखा है। इस पर सैफ ने सफाई देते हुए कहा था कि, 'मैं इस नाम से जुड़े इतिहास के बारे में जानता हूं, लेकिन मैंने इस वजह से अपने बेटे का नाम तैमूर नहीं रखा है। उस शासक का नाम तिमूर था जबकि मैंने अपने बेटे के नाम तैमूर रखा है'।