हरियाणा में बन गयी बीजेपी-जेजेपी के बीच बात,कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,राजभवन में दोपहर 12.30 मंत्रियों को दिलवायी जाएगी शपथ

विभागों को लेकर पेच फंसा होने के कारण मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह लगातार टलता आ रहा था। पहले 13 नवंबर को मंत्रियों के शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी थी, लेकिन अब इसे टालना पड़ रहा है। वजह यह कि संघ इस बात से सहमत नहीं था कि 13 नवंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाए। इसकी वजह 13 के अंक को अशुभ माना जाना है। मंगलवार को बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जब हाईकमान और संघ नेतृत्व से बात की, तो उन्हें 13 नवंबर के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने की सलाह दी गई।

हरियाणा में बन गयी बीजेपी-जेजेपी के बीच बात,कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,राजभवन में दोपहर 12.30 मंत्रियों को दिलवायी जाएगी शपथ
Pic of Haryana CM Manohar Lal Khattar and Deputy CM Dushyant Chautala Oath Ceremony
हरियाणा में बन गयी बीजेपी-जेजेपी के बीच बात,कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,राजभवन में दोपहर 12.30 मंत्रियों को दिलवायी जाएगी शपथ
हरियाणा में बन गयी बीजेपी-जेजेपी के बीच बात,कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,राजभवन में दोपहर 12.30 मंत्रियों को दिलवायी जाएगी शपथ
हरियाणा में बन गयी बीजेपी-जेजेपी के बीच बात,कल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार,राजभवन में दोपहर 12.30 मंत्रियों को दिलवायी जाएगी शपथ

हरियाणा में लंबे जद्दोजहद के बाद ही सही, लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार के विस्ता र की तारीख तय हो गई है। हरियाणा कैबनेट का विस्तार 14 नवंबर यानी गुरुवार को होगा। चंडीगढ़ स्थित राजभवन में कल दोपहर 12.30 बजे नए मंत्रियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी।

हरियाणा और महाराष्ट्र में एक ही दिन विधानसभा चुनाव हुए थे और नतीजे भी साथ ही आए। दोनों जगह त्रिशंकु विधानसभा के कारण ऐसे हालात बने कि असमंजस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की गुगली में सरकार बन नहीं पाई और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के शपथ लेने के बावजूद मंत्रियों और विभागों के नाम फाइनल नहीं हो पा रहे थे। हालांकि अब तय हो गया है कि गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। राजभवन में शपथ ग्रहण समरोह की तैयारी पूरी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंत्रियों और विभागों पर मंत्रणा कर चुके हैं। आज-कल, आज-कल में टलते आ रहे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंगलवार सुबह करीब दस बजे मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच करीब एक घंटा बैठक चली।

भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच मंत्रियों के नाम और विभागों को लेकर सहमति बन गई है। बीजेपी वित्त और उद्योग विभाग अपने पास रखेगी, जबकि कृषि, आबकारी एवं कराधान तथा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग जेजेपी को दिए जा सकते हैं। दुष्यंत चौटाला की सहमति के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पार्टी हाईकमान को भी इससे सूचित कर दिया है। इसके बाद तय हो गया कि दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की सहमति के बाद अब हरियाणा में किसी भी समय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विभागों के बंटवारे और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा सार्थक रही है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे में हरियाणा में नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 27 अक्टूबर को दीपावली के दिन शपथ ग्रहण की थी। मंत्रियों के नाम पर सहमति और विभागों का बंटवारा नहीं होने से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने स्तर पर फैसले ले रहे हैं। दुष्यंत चौटाला बीजेपी से वित्त विभाग, कृषि, उद्योग, आबकारी एवं कराधान तथा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग मांग रहे थे। मुख्यमंत्री इससे सहमत नहीं थे।

बीजेपी हाईकमान भी वित्त विभाग और उद्योग महकमे को जेजेपी को देने के पक्ष में नहीं था। हाई कमान के निर्देश पर ही मुख्यमंत्री ने गुरु पर्व पर बैठक के लिए दुष्यंत चौटाला को अपने निवास पर बुलाया, ताकि सहमति बनाकर मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो सके।

विभागों को लेकर पेच फंसा होने के कारण मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह लगातार टलता आ रहा था। पहले 13 नवंबर को मंत्रियों के शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी थी, लेकिन अब इसे टालना पड़ रहा है। वजह यह कि संघ इस बात से सहमत नहीं था कि 13 नवंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाए। इसकी वजह 13 के अंक को अशुभ माना जाना है। मंगलवार को बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जब हाईकमान और संघ नेतृत्व से बात की, तो उन्हें 13 नवंबर के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने की सलाह दी गई।