उन्नाव मामला : दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट 20 दिसंबर को सुना सकती है सजा,निष्कासित बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर है मामले में दोषी
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 20 दिसंबर को भी उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर बहस होगी। बहस के बाद कोर्ट उसी दिन इस मामले में अपना अंतिम फैसला सुना सकती है।
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 20 दिसंबर को भी उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर बहस होगी। बहस के बाद कोर्ट उसी दिन इस मामले में अपना अंतिम फैसला सुना सकती है। मंगलवार को भी बहस तो हुई,लेकिन बहस पूरी नहीं होने कारण कोर्ट ने 20 दिसंबर को भी सजा पर बहस कराने का निर्णय लिया है।
सीबीआई ने इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी विधायक के लिए अधिकतम सजा की मांग की। साथ ही पीड़ित के लिए उचित मुआवजा भी मांगा। गौरतलब है कि सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण का दोषी करार दिया था।
कोर्ट ने कहा था कि एक ताकतवर इंसान के खिलाफ पीड़ित का बयान सच्चा और निष्कलंक है। पीड़ित की तरफ से कोर्ट में दोषी को उम्र कैद की अपील की गई। कोर्ट ने इस मामले में सह-आरोपी शशि सिंह को बरी कर दिया था।
दरअसल, कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसी साल जुलाई में पीड़ित की कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। हादसे में पीड़ित की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। पीड़ित लड़की और उसके वकील तभी से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।
Comments (0)