CAA प्रदर्शन : दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लागू,सीलमपुर-जाफराबाद और बृजपुरी हिंसा में 6 लोग गिरफ्पुतार, पुलिस ने तीन मुकदमें भी किए दर्ज

दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 को लागू कर दिया है। साथ ही नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद और बृजपुरी में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान आगजनी करने के मामले में तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं और छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

CAA प्रदर्शन : दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लागू,सीलमपुर-जाफराबाद और बृजपुरी हिंसा में 6 लोग गिरफ्पुतार, पुलिस ने तीन मुकदमें भी किए दर्ज
Pic of Troops In Seelampur and Jafrabad Area after Voilence
CAA प्रदर्शन : दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लागू,सीलमपुर-जाफराबाद और बृजपुरी हिंसा में 6 लोग गिरफ्पुतार, पुलिस ने तीन मुकदमें भी किए दर्ज

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी धरना, प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं। उग्र आंदोलनों को देखते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से एहतियातन सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। कहीं पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है, तो कहीं धारा 144 और कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं।

दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 को लागू कर दिया है। साथ ही नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद और बृजपुरी में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान आगजनी करने के मामले में तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं और छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद हिंसा को लेकर दो एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें पुलिस ने दंगा करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। दरअसल, मंगलवार को दोपहर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के  बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारी समेत करीब 21 लोग घायल हो गए थे। इनमें 12 पुलिस वाले ही घायल थे।