हम आज हैं कल नहीं होंगे, नेशनल असेंबली में इमरान के मंत्री बोले
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की कार्यवाही शुरू हो गई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, संसद की कार्यवाही से इमरान खान और पीटीआई के सांसद गायब बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की कार्यवाही शुरू हो गई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, संसद की कार्यवाही से इमरान खान और पीटीआई के सांसद गायब बताए जा रहे हैं.
इमरान के मंत्री बोले, हम आज हैं कल नहीं होंगे:
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल असेंबली में कहा कि पर्दे के पीछे से हमारी सरकार को गिरान की कोशिशें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इतिहासकार की कलम बड़ी क्रूर होती है, यह किसी को माफ नहीं करती. विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम इमरान खान ने राष्ट्र से पूछा है कि हमें तय करना है कि एक राष्ट्र के रूप में हमें कैसे रहना चाहिए. क्या खरीद-फरोख्त का प्रयास संवैधानिक था? उन्होंने कहा कि हम आज हैं, कल नहीं होंगे.
अविश्वास प्रस्ताव पर आधी रात तक वोटिंग कराने पर अड़ा विपक्ष:
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए नेशनल असेंबली की कार्यवाही दोबारा शुरू होने में हो रही देर के बाद विपक्ष ने कहा कि वोटिंग तो आज ही होगी. टीवी चैनल आज तक के अनुसार, विपक्ष आधी रात तक वोटिंग कराने के लिए भी तैयार है. वो वोटिंग को लेकर पूरी तरह अड़ गया है.
Comments (0)