Corona Update : उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू हो सकती है शराब और बीयर की बिक्री,राज्य सरकार ने दे चुकी है उत्पादन का आदेश
अगर आप शराब के शौकीन हैं और लॉकडाउन की वजह से गला तर करने की तलब को पूरा नहीं कर पा रहे हैं,तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी मतलब की चीज यानी शराब को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ऐसी संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद उत्तर प्रदेश में शराब और बीयर की दुकानें खोलने के आदेश जारी हो सकते हैं।
अगर आप शराब के शौकीन हैं और लॉकडाउन की वजह से गला तर करने की तलब को पूरा नहीं कर पा रहे हैं,तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी मतलब की चीज यानी शराब को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ऐसी संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद उत्तर प्रदेश में शराब और बीयर की दुकानें खोलने के आदेश जारी हो सकते हैं। कोरोना संक्लॉरमण की समीक्षा के बाद प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू हो सकती है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब और बीयर के उत्पादन की अनुमति पहले ही प्रदान कर दी है।
प्रदेश सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने यह फैसला किया है कि अब अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों और माडल शॉप के साथ ही बीयर की फुटकर दुकानों पर भी वाइन की बिक्री की जाएगी।
दरअसल, पहली अप्रैल से हर शराब और बीयर की दुकानों पर पीओएस यानी प्वाइंट आफ सेल मशीनों द्वारा हर बोतल पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन करके बेचा जाना अनिवार्य कर दिया गया था। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो नहीं सका,लेकिन अब सरकार ने शराब उत्पागदन की अनुमति देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
आपको बताते चलें कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति घोषित की थी। इस दौरान देसी शराब की दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस पिछले वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत, अंग्रेजी शराब की दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस में भी 20 प्रतिशत और बीयर की दुकान की लाइसेंस फीस में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का फैसला किया गया था।
Comments (0)