ISIS  सरगना अबु बकर अल-बगदादी का हुआ सफाया, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'पिछली रात अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी सरगना का अंत कर दिया। अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है। बगदादी दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना और संस्थापक था। ' ट्रंप ने कहा, 'बगदादी सुरंग में मारे जाने से पहले चिल्ला,रो और बड़बड़ा रहा था। सुरंग में बगदादी और उसके तीन बच्चे थे।'

ISIS  सरगना अबु बकर अल-बगदादी का हुआ सफाया, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि
GFX of American President Donald Trump and ISIS Chief Abu Bakar Al-Bagdadi
ISIS  सरगना अबु बकर अल-बगदादी का हुआ सफाया, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

सीरिया में करीब पांच वर्षों से अधिक समय तक आतंक का पर्याय बना आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है। अमेरिका के हमले में बगदादी के कई सहयोगी और आतंकवादी भी मारे गए हैं। हमले में बगदादी के तीन बच्चे भी मारे गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की है। ट्रंप के बयान के मुताबिक हमले के वक्त बगदादी एक सुरंग में छिपा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'पिछली रात अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी सरगना का अंत कर दिया। अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है। बगदादी दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना और संस्थापक था। ' ट्रंप ने कहा, 'बगदादी सुरंग में मारे जाने से पहले चिल्ला,रो और बड़बड़ा रहा था। सुरंग में बगदादी और उसके तीन बच्चे थे।'

हालांकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि आईएस आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि उसकी डीएनए और बॉयोमीट्रिक जांच के बाद की जाएगी। गत अप्रैल में श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमलों के बाद बगदादी कई प्रोपगैंडा वीडियो में कथित रूप से नजर आया था।  इससे पहले अमेरिका की एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया कि समझा जाता है कि अमेरिकी बलों से घिर जाने के बाद बगदादी ने खुद को बम से उड़ा लिया।