प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवाओं से आह्वान, विधानसभा चुनाव में करें रिकॉर्ड मतदान!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है” हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में भी उपचुनाव हो रहे हैं। मैं इन राज्यों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में युवा मतदान करेंगे।“
देश महाराष्ट्र और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है” हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में भी उपचुनाव हो रहे हैं। मैं इन राज्यों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में युवा मतदान करेंगे।“
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अलग से ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है ”हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें।” प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी एक अलग से ट्वीट किया है।
आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। इसके साथ ही देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए 96,661 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिन पर साढ़े छह लाख कर्मचारी तैनात किये गए हैं।
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। हरियाणा में 1.83 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिसमें 85 लाख महिलाएं और 252 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। राज्य में 19,578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Comments (0)