गुजरात में गरबा और डांडिया में छाया पीएम मोदी का रंग

नवरात्र में इन द‍िनों गरबा नाइट्स की धूम है। गरबा के दौरान पीएम मोदी का जबर्दस्‍त क्रेज देखा जा रहा है। सूरत में बड़ी संख्‍या में लड़के और लड़कियों ने पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर गरबा किया है।

गुजरात में गरबा और डांडिया में छाया पीएम मोदी का रंग
सूरत में पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर गरबा किया।(google)

देशभर में नवरात्र का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस दौरान गुजरात में गरबा नाइटस की धूम है। लेकिन गुजरात में इस साल का गरबा और डांडिया खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल गरबा के दौरान पीएम मोदी का जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। सूरत में बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों ने पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर गरबा किया है।

परंपरागत चनिया चोली पहने महिलाओं ने अपने चेहरे पर पीएम मोदी का मुखौटा लगाया और लोकप्रिय गरबा गीतों पर नृत् किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर गरबा किया। बता दें कि नवरात्र में सूरत में इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं चंद्रयान-2 को लेकर भी काफी उत्साह दिख रहा है। इसके साथ ही हाल में लागू किए मोटर वीकल ऐक्ट के समर्थन में युवतियां टैटू बनवा रही हैं। कई युवतियों ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370, 35- हटाने के समर्थन में अपनी पीठ पर टैटू बनवाए हैं।

इस बार पीएम मोदी-ट्रंप की मुलाकात के अलावा कलरफुल गरबा के रंग बिखरते दिख रहे हैं। बता दें कि अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल् ट्रंप के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की पूरी दुनिया में धूम रही थी। नवरात्रि से पहले गरबे की तैयारी में जुटीं गुजराती लड़कियों ने पीएम मोदी और ट्रंप का टैटू अपनी पीठ पर बनवाकर 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया था। मोदी और ट्रंप की इस 'दोस्ती' का क्रेज अमेरिका से निकलकर प्रधानमंत्री के गृह राज् गुजरात तक पहुंच गया है।