JNU हिंसा के विरोध में छात्रों का मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शन, देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, गृह मंत्रालय अलर्ट

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के बाद छात्रों का देशव्यापी आंदोलन शुरू हो गया है। हिंसा के विरोध में सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया, कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन हुए। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों से भी छात्रों के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी है।

JNU हिंसा के विरोध में छात्रों का मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शन, देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, गृह मंत्रालय अलर्ट
Pic of Stidents Protest at Gateway of India, Mumbai
JNU हिंसा के विरोध में छात्रों का मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शन, देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, गृह मंत्रालय अलर्ट
JNU हिंसा के विरोध में छात्रों का मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शन, देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, गृह मंत्रालय अलर्ट
JNU हिंसा के विरोध में छात्रों का मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शन, देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, गृह मंत्रालय अलर्ट

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के बाद छात्रों का देशव्यापी आंदोलन शुरू हो गया है। हिंसा के विरोध में सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया, कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन हुए। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों से भी छात्रों के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी है।

जेएनयू में हिंसा के बाद एहतियातन भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। विश्वविद्यालय कैंपस में किसी अनमजान व्यक्ति के आने-जाने की मनाही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सोमवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर की अगुआई में एक टीम भी गठित की है।

दरअसल, जेएनयू में रविवार को फीस बढ़ोतरी में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। नकाबपोश बदमाशों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। वे करीब 3 घंटे तक कैंपस में कोहराम मचाते रहे। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई घायल हो गए। आइशी ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा। करीब 35 लोग जख्मी हो गए।

जेएनयू कैंपस में हिंसा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश लोग डंडे और लोहे की रॉड लेकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान प्रदर्शनकारी यह कहते सुने जा सकते हैं कि कौन हो तुम लोग? किसे डराना चाह रहे हो?.. एबीवीपी वापस जाओ।

जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर योगेंद्र यादव के साथ भी हाथापाई हुई। जेएनयू के भीतर फंसे छात्रों ने भास्कर को बताया था कि हिंसा के बाद वे भीतर फंसे गए। काफी देर तक कैम्पस में मारपीट और शोरशराबा चलता रहा। हॉस्टल के गेट बंद कर दिए गए और नाकबपोश लोग डंडे लेकर घूमते रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है। उनसे कहा कि जेएनयू के प्रतिनिधियों को बुलाकर चर्चा करें। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी सोमवार को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रोक्टर और रेक्टर को तलब किया। जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर पिछले दो महीनों से प्रदर्शन चल रहा है। रविवार सुबह भी छात्र अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई। जेएनयू छात्र संघ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी और यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। एबीवीपी ने कहा कि इस सबके पीछे लेफ्ट से जुड़े छात्रों का हाथ है।